Vivo Y78m: 50 मेगापिकसल कैमरा और 5000maAh बैटरीकेसाथलाजवाबहैयेनयास्मार्टफोन, जानेंकीमत

 
Vivo Y78m

Vivo Y78m: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने हालही में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y78m को चीन में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा प्रदान कराया है. इसके अलावा इसमें 5000 एमएएच की दमदार बैटरी भी उपलब्ध कराई गई है. दरअसल ये Y78 सीरीज का तीसरा फोन है. इस नए स्मार्टफोन में कंपनी ने कई सारे लाजवाब फीचर्स भी प्रदान कराए हैं.

Vivo Y78m Specifications

आपको बता दें कि कंपनी के इस Vivo Y78m स्मार्टफोन में 6.64 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. ये डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट भी देता है. इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस उपलब्ध कराया है. वहीं इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल जाएगा. इसके साथ ही ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 और फनटच ओएस 13 ऑपरेटिंग सिस्मट पर कार्य करता है. कंपनी ने इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है.

WhatsApp Group Join Now

Vivo Y78m Storage

इसके साथ ही विवो का ये स्मार्टफोन डाइमेंशन 7020 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करता है. कंपनी ने इस फोन को तीन वैरिएंट में मार्केट में उतारा है. इसमें पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ मौजूद है. वहीं दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज तो वहीं तीसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी है. ये बैटरी 44W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम स्लॉट, 5G कनेक्टिविटी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, एक USB-C पोर्ट, और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Vivo Y78m Price

Vivo ने अपने इस नए स्मार्टफोन Y78m के 12GB और 256GB वेरिएंट की कीमत 1,999 युआन यानी लगभग 22 हजार रुपए रखी है. हालांकि इसकी बिक्री शुरू होने में कुछ समय है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी के इस स्मार्टफोन के भारत में भी दस्तक देने की संभावना है.

 

यह भी पढ़ेंRealme GT 5 ये स्मार्टफोन मात्र 9 मिनट में हो जाता है फुल चार्ज, लोगों में मची खरीदने की होड़, जानें डिटेल्स

 

Tags

Share this story