Vivo Y78t: झटपट चार्ज होने वाला विवो का नया स्मार्टफोन जल्द देगा दस्तक, जानें क्या होंगी खूबियां
Vivo Y78t: चाइनीज स्मार्टफोन निर्मता कंपनी विवो (Vivo) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है. इस स्मार्टफोन में आपको कई सारे धांसू फीचर्स के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. दरअसल जानकारी के मुताबिक विवो का नया स्मार्टफोन Vivo Y78t जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. इस सीरीज में Y78, Y78+ और Y78m जैसे स्मार्टफोन देखने को मिल सकते हैं. हालांकि इसे कंपनी पहले चीनी मार्केट में उतारेगी.
Vivo Y78t
आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में तगड़ा बैटरी मिलने की संभावना है. इस स्मार्टफोन में 44W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने की संभावना है. Vivo Y78t में कंपनी एक ब्लैक रंग का चौकोर कैमरा मॉड्यूल उपलब्ध कराएगी.
इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक 32 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा मिल सकता है. इसके साथ ही इसमें कंपनी एक 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी प्रदान कराएगी. इसके अलावा इसमें एक वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन भी मौजूद होंगे. सेफ्टी कि लिए स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा.
Vivo Y78t Specifications
विवो इस आगामी स्मार्टफोन में एक 6.64-इंच FHD+ डिस्प्ले उपलब्ध करा सकती है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देने में सक्षम होगा. साथ ही ये स्मार्टफोन एक स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 SoC प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा. वहीं इसमें 6000एमएएच की दमदार बैटरी मिलने की संभावना है जो 44 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसकी मदद से ये स्मार्टफोन मिनटों में फुल चार्ज हो जाएगा.
Vivo Y78t Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विवो की ओर से अभी तक इसकी कीमतों से पर्दा नहीं उठाया गया है. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसे 15 से 20 हजार रुपए तक की शुरूआती कीमत में मार्केट में उतार सकती है. वहीं इसके भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने के फिलहाल कोई संकेत नहीं दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Oppo A2x: 6.56 इंच के डिस्प्ले के साथ बेहद धांसू है ओप्पो का नया स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत