Vivo Y78t: 50MP कैमरा और 12GB के रैम के साथ बेहद जबरदस्त है ये नया स्मार्टफोन, जानें कीमत

Vivo Y78t: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो (Vivo) ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन Vivo Y78t को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने कई सारे एडवांस्ड फीचर्स प्रदान कराए हैं. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश है. विवो ने अपने इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 12 जीबी तक की रैम भी प्रदान कराई है. वहीं इसमें दमदार बैटरी भी दी गई है.
Vivo Y78t Specifications
आपको बता दें कि Vivo Y78t में कंपनी ने 6.64 इंच का एलसीडी पैनल उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 120Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. वहीं इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी प्रदान कराया गया है. इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने Vivo Y78t में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा और एक एलईडी फ्लैश प्रादना कराया है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा ये फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.
इतना ही नहीं विवो का ये नया स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है. इसके साथ ही इसमें 128 जीबी से 256 जीबी तक की स्टोरेज प्रदान कराई गई है. बैटरी की बात करें तो विवो ने इसमें 6000 एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई है. ये बैटरी 44वॉट के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
वहीं कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS, USB-C पोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं.
Vivo Y78t Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Vivo Y78t के 12 जीबी रैम + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 1,499 युआन यानी लगभग 17,019 रुपए रखी है. वहीं इसे कंपनी ने ब्लैक, वाइट और ग्रीन जैसे रंगों में बाजार में उतारा है. हालांकि इसके भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी गई है.
यह भी पढ़ें: 5G Smartphone Under 15,000: इस दीवाली खरीदें बजट फ्रेंडली 5जी स्मार्टफोन्स, मिलते हैं धांसू फीचर्स