Vodafone - Idea के सामने आया अब तक का सबसे बड़ा संकट, नेटवर्क हो सकता है बंद, पढ़ें पूरी खबर

 
Vodafone - Idea के सामने आया अब तक का सबसे बड़ा संकट, नेटवर्क हो सकता है बंद, पढ़ें पूरी खबर

Vodafone - Idea: आज पूरे देश में 5G को लेकर बहस छिड़ी हुई कि कौन सी टेलीकॉम कंपनी (telecom company) सबसे पहले 5G लेकर आएगी. और भारत में कौन सी जगह इस सेवा को सबसे पहले शुरू किया जाएगा. लेकिन इसी बीच भारी कर्ज में डूबी वोडाफोन Vodafone - Idea आइडिया के 25 करोड़ ग्राहकों के लिए एक ऐसी बुरी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर ग्राहकों को झटका लग सकता है. आइए इस खबर के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

इंडस टावर्स ने खड़ी की मुश्किल

जानकारी के अनुसार नवंबर से VI के ग्राहकों के फोन से नेटवर्क अचानक से गायब हो सकता है यानी कि कंपनी का नेटवर्क बंद हो सकता है. जी हां ये सुनकर आपको झटका लग सकता है लेकिन ये सच है.आपको बता दें वोडाफोन आइडिया पर Indus Tower का लगभग 7 हजार करोड़ का बकाया है. इंडस टावर्स ने एक पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि अगर जल्‍द ही उसके बकाया का भुगतान नहीं किया जाता है तो कंपनी उसके नेटवर्क को बंद कर देगी.

WhatsApp Group Join Now
Vodafone - Idea के सामने आया अब तक का सबसे बड़ा संकट, नेटवर्क हो सकता है बंद, पढ़ें पूरी खबर

5G सर्विस में पिछड़ती नजर आ रही है VI

5G संसाधन सप्‍लाई करने वाले कंपनियों कंपनियां VI को 13 हजार करोड़ रुपये का पुराना बकाया क्लियर करने और एडवांस अमाउंट देने के लिए कह रही हैं. जिसके कारण टावर कंपनियों के साथ समझौता नहीं हो पा रहा. जहां एक तरह रिलायंस जियो और एयरटेल दिवाली पर 5G सर्विस को लॉन्‍च करने की तैयारी कर रहे हैं वहीं VI 5G सर्विस में पिछड़ती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें : OPPO A74 5G पर मिल रही है अब तक की सबसे बड़ी छूट, तुरंत उठाएं फायदा और बचाएं इतना पैसा

Tags

Share this story