Vu Smart TV 2023 edition: इसको लगा डाला तो लाइफ झिंगालाला! थियेटर जैसी क्वालिटी वाला आ गया स्मार्ट टीवी, जानें कीमत
Vu Smart TV 2023 edition: हमेशा थियेटर जाना सभी के लिए संभव नहीं है इसलिए आप चाहें तो वीयू का स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं. इसमें थियेटर जैसी क्वालिटी है. व्यू ने 43 इंच और 55 इंच स्क्रीन के साथ एडिशन वर्जन वाला स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है. टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 50 वाट का बिल्ट इन साउंडबार दिया गया है. नई प्रीमियम स्मार्ट टीवी को 43 इंच और 55 इंच स्क्रीन वेरियंट में पेश किया गया है. व्यू प्रीमियम टीवी के 2023 एडिशन को साफ तस्वीरों के लिए ए+ ग्रेड 400 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आईपीएस पैनल जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है.
टीवी के साथ मिलने वाले रिमोट में वॉयस असिस्टेंट की सुविधा मिलती है. यूजर्स अपनी आवाज से टीवी को कंट्रोल कर सकेंगे. इन टीवी को देश भर के रिटेल स्टोर्स के अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट Vutvs.com से खरीदा जा सकेगा.
Vu Smart TV 2023 edition की क्या है कीमत
व्यू प्रीमियम स्मार्ट टीवी के लेटेस्ट मॉडल को 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. 43 इंच का व्यू प्रीमियम टीवी 2023 एडिशन 23,999 रुपये के शुरुआती दाम में उपलब्ध होगा. वहीं 55 इंच के टीवी की कीमत 32,999 रुपये रखी गई है. कंपनी के अनुसार, टीवी को ए+ ग्रेड के 400 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है. इस टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 50 वाट का बिल्ट इन साउंडबार दिया गया है.
कंपनी का दावा है कि यूजर्स को इसके साथ बेहतरीन आवाज मिलती है. व्यू प्रीमियम स्मार्ट टीवी को दो साइज ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें 43 और 55 इंच का आईपीएस पैनल मिलता है. टीवी नए गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है. टीवी के साथ मिलने वाले रिमोट में वॉयस असिस्टेंट की सुविधा मिलती है. यूजर्स अपनी आवाज से टीवी को कंट्रोल कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें: Fire Boltt Legacy: ऑल्वेस ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ फायर बोल्ट ने लॉन्च की नई स्मार्टवॉच, जानिए खूबी