इंतजार खत्म: इस दिन भारत में लॉन्च होगा Asus 8Z स्मार्टफोन, मिलेंगे ये खास फीचर

 
इंतजार खत्म: इस दिन भारत में लॉन्च होगा Asus 8Z स्मार्टफोन, मिलेंगे ये खास फीचर

Asus India ने घोषणा कर दी है कि कंपनी 28 फरवरी को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Asus 8Z लॉन्च करने वाली है कंपनी ने फिलहाल इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी तो शेयर नहीं की है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी ने पिछले साल Asus ZenFone 8 और ZenFone 8 Flip को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया था अब उन्हीं स्मार्टफोन को Asus 8Z और Asus 8Z Flip के नाम से भारत में लॉन्च कर सकती है.

Asus ने हाल ही में एक ट्वीट में बताया है कि, कंपनी Asus 8Z स्मार्टफोन को 28 फरवरी दोपहर 12 बजे एक इवेंट के दौरान लॉन्च करेगी. ट्वीट में यह टीज किया गया है कि ये फोन 'बिग ऑन पर्फोर्मेंस' और कॉम्पैक्ट इन साइज होगा. इस टीजर को देखकर लगता है कि, शायद कंपनी एक फोन को ही लॉन्च करें. लेकिन ये कन्फर्म है कि Asus 8Z स्मार्टफोन को एक्सक्लुसिव तौर पर Flipkart पर बेचा जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ASUSIndia/status/1497111300811280386?s=19

Asus 8Z और Asus 8Z Flip स्पेसिफिकेशन

उम्मीद है कि Asus ZenFone 8 सीरीज के ग्लोबल वेरिएंट और भारतीय वेरिएंट के फीचर्स लगभग एक जैसे ही होंगे. फीचर्स की बात करें तो Asus ZenFone 8 में 5.9-इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. वहीं, Asus ZenFone 8 Flip में 6.67-इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. ZenFone 8 में 16GB तक की रैम और Flip वेरिएंट में 8GB तक की रैम दी गई है दोनों ही फोन में 256GB की स्टोरेज दी गई है. ये दोनों ही फोन Snapdragon 888 चिपसेट से लैस है.

फोटोग्राफी के लिए Asus ZenFone 8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर और 12MP का सेकेंडरी सेंसर मिलता है सेल्फी के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. वहीं, ZenFone 8 Flip में ट्रिपल रियर एंड फ्रंट कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का सेकेंडरी सेंसर और 8MP का एक अन्य सेंसर मिलता है ये कैमरा रोटेट भी होता है.

Asus ZenFone 8 स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी मिलती है वहीं, ZenFone 8 Flip में 5,000mAh की बैटरी मिलती है ये दोनों ही फोन क्विक चार्ज 4.0 को सपोर्ट करते हैं. ये दोनों ही फोन एंड्रॉयड 11 आधारित ZenUI 8 पर चलते हैं.

यह भी पढें: 7 इंच डिस्प्ले और पावरफुल चिपसेट के साथ जल्द आ रहा है Vivo X Note, जानिए स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डिटेल्स

Tags

Share this story