Walkie Talkie: मार्केट में तहलका मचा रही ये खास डिवाइस, बिना नेटवर्क के 5Km तक फ्री में करवाएगी बात, जानें कीमत

 
Walkie Talkie: मार्केट में तहलका मचा रही ये खास डिवाइस, बिना नेटवर्क के 5Km तक फ्री में करवाएगी बात, जानें कीमत

Walkie Talkie: अगर आप एडवेंचर और ट्रैवलिंग के शौकीन हैं और कभी भी अपना बैग पैक करके घूमने या एडवेंचर पर निकल जाते हैं तो कभी-कभी आपको हाईवे पर या अन्य रिमोट एरियाज में नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए ट्रैवलिंग पर जाने से पहले से सिर्फ स्मार्ट फोन और चार्जर से काम नहीं चलेगा, आपको साथ में यह डिवाइस भी रखनी पड़ेगी, जिससे कि आपको सफर के दौरान नेटवर्क की समस्या का सामना ना करना पड़े। इस डिवाइस की खास बात यह है कि यह 5 किलोमीटर तक के दायरे में आपको अपनों से जोड़े रखता है।

अभी देश में कई ऐसे इलाके हैं जहां पर नेटवर्क कवरेज नहीं मिलता है। आप सफर के दौरान कई ऐसे रिमोट एरियाज में हो सकते हैं जहां पर नेटवर्क का सही कवरेज ना मिल रहा हो ऐसी परिस्थिति में ना तो आप कॉल कर सकते हैं और ना ही मैसेज। इसके चलते आप अपने दोस्तों से कम्युनिकेट भी नहीं कर पाते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए मार्केट में एक ऐसा तगड़ा डिवाइस मौजूद है जो आपको अपने दोस्तों से संपर्क में बंधे रखेगा।

WhatsApp Group Join Now

Walkie Talkie की क्या है कीमत

हम जिस Walkie talkie डिवाइस की बात कर रहे हैं उसे ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (Amazon ) से खरीदा जा सकता हैं। ये असल में एक वाल वॉकी-टॉकी है, और इसे खरीदने के लिए आपको तकरीबन ₹1,845 खर्च करने पड़ेंगे। इस पैकेज में आपको दो यूनिट्स दिए जाते हैं, जिनकी रेंज जबरदस्त होती है। अब आपको इसकी खासियत के बारे में बताते हैं।

डिवाइस की क्या है खूबी

आज हम बात करने जा रहे हैं Maizic Walkie Talkie UHF Emergency Alarm, Flash Light, Long Range Communication (Black) डिवाइस की। इस डिवाइस की खास बात यह है की इसका बैटरी बैकअप जबरदस्त है और इसमें फोन की तरह रिचार्ज करवाने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है। इसमें आपको कंट्रोलर स्विच तो मिल ही जाता है, साथ ही साथ ये पूरी तरह से वॉटर प्रूफ है जिससे आपको एडवेंचर के दौरान किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत ना पड़े।

डिवाइस में आपको ऑन/ऑफ इंडिकेटर लाइट के साथ-साथ ब्राइट LED लाइट भी मिलती है जो आपको अंधेरे में सुगमता प्रदान करती है। Walkie Talkies के साथ ग्राहकों को चार्जर भी दिया जाता है जिनपर रख कर बैटरी को चार्ज किया जा सकता है और आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इन Walkie talkies ko तकरीबन 2-5 किलोमीटर की रेंज में आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Pebble Cosmos Vogue: बहुत सस्ते दाम में पेबल ने पेश की स्टाइलिश स्मार्टवॉच, मिलेगा हेल्थ फीचर; जानें कीमत

Tags

Share this story