Wall AC: आ गया दीवार पर टंगने वाला एयर कंडीशनर, बिजली का बिल भी हो जाएगा आधा; जानें खूबी

 
Wall AC: आ गया दीवार पर टंगने वाला एयर कंडीशनर, बिजली का बिल भी हो जाएगा आधा; जानें खूबी

Wall AC: गर्मियों का मौसम आते ही कूलर और AC की डिमांड बढ़ जाती है। महंगा होने की वजह से आम आदमी AC को अफोर्ड नहीं कर पाता है इस वजह से वो कूलर में ही AC जैसे गुण ढूंढता है। आज हम आपको ऐसे ही एक कूलर के बारे में बताने जा रहे हैं जो AC की तरह दीवार पर टंग जाता है। इसके लिए कुछ खास करने की जरूरत भी नहीं होती है। आप इस कूलर को आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं।

Symphony Cloud T Wall-Mounted Personal Room Air Cooler सबसे बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। आप इसे आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं। इसे खरीदने के लिए आपको ₹13,499 खर्च करने होंगे। गर्मियों के मौसम में इसकी डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। यही वजह है कि ये ज्यादातर Out of Stock रहता है। इस कूलर में मिलने वाली खूबियां ही इसे सबसे अलग बनाती हैं।

WhatsApp Group Join Now

Wall AC की क्या है खूबी

इस कूलर में बिजली की भी काफी बचत होती है। इस कूलर के इस्तेमाल से आपका बिजली का बिल आधा हो सकता है। इस कूलर में 15 लीटर का वाटर टैंक दिया जाता है, साथ ही यह 20 फीट तक हवा फेंकने में सक्षम है। इस कूलर में आपको 1 साल की वारंटी भी मिलती है।

WelTherm Water Cooler भी ऐसा ही एक कूलर है जो काफी बेहतर कूलिंग करता है। इसे भी आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते है। यह कूलर भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है । इस कूलर में भी बिजली की काफी बचत होती है और एयर थ्रो भी काफी अच्छा है। ठंडी हवा की वजह से आपको गर्मी में होने वाली परेशानी से निजात मिल सकती है। इसलिए आपको इन दोनों में से कोई भी एक कूलर खरीद लेना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Crompton Cooler: बाज़ार में आया बेस्ट आइस चैंबर वाला पोर्टेबल कूलर, 15 हजार से भी कम है कीमत, जानिए खूबी

Tags

Share this story