Wall Heater:सर्दी में खरीदें घर को गर्म करने वाला AC, जानें फीचर्स और कीमत

 
Wall Heater:सर्दी में खरीदें घर को गर्म करने वाला AC, जानें फीचर्स और कीमत

Wall Heater: सर्दी का मौसम आ चुका है और सुबह-शाम वाली ठंड लगने लगी है. सर्दी के दिनों में बच्चे और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. अगर आपके घर में भी ठंड में ज्यादा परेशानी होती है तो आपके लिए Wall Heater बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. कम दाम में आपको एसी जैसा हीटर मिल सकता है जो आपके घर को गर्म रखेगा और घर के लोगों को स्वस्थ रखेगा. चलिए आपको इस डिवाइस के बारे में डिटेल्स में बताते हैं.

कैसा है Wall Heater?

Weltherm Wall Heater WM SCORCHER 2000w नाम के इस हीटर को आप 6,700 रुपये में खरीद सकते हैं. अमेजन पर आपको ये आसानी से मिल जाएगा जो आपके घर को गर्म रखेगा. इस हीटर को आप एसी की तरह घर की दीवार पर लगा सकते हैं. ये बिल्कुल एसी की तरह ही काम करता है बस उसमें से ठंडी हवा निकलती है और इमसें गर्म हवा निकलती है. मगर आप गर्माहट का टैंपरेचर रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं. इसे चलाने के बाद आप अपने रूम को मिनटों में गर्म कर सकते हैं और ये गर्माहट लंबा चलती है.

WhatsApp Group Join Now
Wall Heater:सर्दी में खरीदें घर को गर्म करने वाला AC, जानें फीचर्स और कीमत

इस इलेक्ट्रिक उपकरण में PTC हीटिंग एलिमेंट लगा है जो 1000/2000 वाट की डबल हीटिंग पावर रखथता है. इसमें कूल एयर के लिए फैन मोड, 12 घंटों का बिल्ट इन टाइमर, ओवर हीट प्रोटेक्शन, सेफ्टी टिप ओवर स्विच और एडजस्टेबल ओस्किलेटिंग फंक्शन लगा हुआ है. सर्दियों में ये हर किसी के लिए रामबाण है जो आपको सर्दी का एहसास नहीं होने देता है.

इसे भी पढ़ें: खुशखबरी! मात्र 1,300 में घर लाएं iPhone 12 Mini 5G फोन, जानिए कहां मिल रहा ये ऑफर

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story