Wall Mounted Water Cooler : सिर्फ Split AC की तरह दिखता ही नहीं काम भी करता है ये नायाब वाटर कूलर, डिटेल्स जान हो जाएंगे फिदा

 
Wall Mounted Water Cooler : सिर्फ Split AC की तरह दिखता ही नहीं काम भी करता है ये नायाब वाटर कूलर, डिटेल्स जान हो जाएंगे फिदा
Wall Mounted Water Cooler : समर सीजन में आम लोगों की चाहत तो होती है कि उनके घर में स्प्लिट AC रहे और वह आराम से ठण्ड में रह सकें. इसके उलट कुछ ऐसे लोग भी जो स्प्लिट एसी का बड़ा सा बिल नहीं चाहते हैं. ऐसे में बीच का रास्ता पेश करता है मार्किट में पेश किया गया स्पेशल वाटर कूलर. Symphony (दुनिया की सबसे बड़ी एयर कूलर कंपनी) ने भारत में कस्टमर्स के लिए वॉल-माउंटेड एयर कूलर की लॉन्च किया है. इस वाटर कूलर का नाम सिम्फनी क्लाउड (Symphony Cloud) के रूप में पेश किया गया. इस स्पेशल एयर कूलर को एक स्प्लिट एयर कंडीशनर (Split AC) जैसा दिखने के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि यह आसानी से किसी भी प्रकार के एनवायरनमेंट इंटीरियर में मिल सके और यूज में लाइ जा सके. Symphony का वॉल-माउंटेड एयर कूलर बिना किसी बाहरी इकाई जैसे स्प्लिट एसी के 15-लीटर बिल्ट-इन वॉटर टैंक के साथ इंटीग्रेटेड है. यह इसे एक पारंपरिक एयर कंडीशनर के समान बनाता है, लेकिन एसी की तुलना में दस गुना कम बिजली की खपत के साथ. इसकी सिंपल इंस्टालेशन के अलावा, एयर कूलर आटोमेटिक वाटर रिफिलिंग मेथड पर काम करता है और यहां तक कि पारंपरिक एयर कूलर के विपरीत, जीरो फ्लोर स्पेस लेता है. चिलचिलाती गर्मी में घर के मालिक के आराम के लिए इसमें ऑटोमैटिक ह्यूमिडिटी कंट्रोल और साइलेंट टर्बो मोड भी है. इसके अलावा कंपनी ने इंटेलीजेंट रिमोट भी दिया है जिसकी मदद से इसे आप आराम अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकते है. टाइमर मोड के माध्यम से इसे 10 घंटे तक के टाइमर पर सेट भी किया जा सकता है. इतना ही नहीं, आपको ठंडी हवा के साथ प्रो हेल्थ हवा भी मिलती है क्योंकि इस कूलर में आई-प्योर टेक्नोलॉजी, एलर्जी फिल्टर, बैक्टीरिया फिल्टर जैसे शानदार हेल्थ फ्रेंडली फीचर्स भी मिलते हैं.इन फीचर्स की मदद से इस कूलर से ठंडी हवा के अलावा स्वच्छ व हाइजीनिक हवा भी मिलती है. इस स्पेशल Wall Mounted Water cooler को Symphony की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 14,999 रुपये है लेकिन आप बिग डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठाकर इसे 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Water Sprinkler Fan : अगर Cooler-AC न खरीद सकें, तो अवेलबल है ठंडे पाने जैसा राहत देने वाला खास पंखा, कीमत भी किफायती

Tags

Share this story