Chrome यूजर्स के लिए वार्निंग जारी, Google ने तुरंत ये कदम उठाने के लिए कहा, नहीं तो आप पड़ जाएंगे खतरे में !

 
Chrome यूजर्स के लिए वार्निंग जारी, Google ने तुरंत ये कदम उठाने के लिए कहा, नहीं तो आप पड़ जाएंगे खतरे में !
Google Chrome दुनिया का सबसे पॉपुलर वेब ब्राउज़र है जिसे दुनिया भर के अरबों यूजर्स इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब Google ने Chrome यूजर्स के लिए वार्निंग जारी की है. दरअसल एक नया टेक्निकल बग Google Chrome में पाया गया है. इसी को लेकर Google ने क्रोम यूजर्स को चेतावनी जारी की है जिससे वह अपना अकाउंट और डेटा सिक्योर कर सकें. इस टेक्निकल बग की वजह से दुनिया भर के 3 अरब से भी अधिक chrome यूजर्स खतरे में हैं. Google chrome में एक नए प्रक्रार का जीरो-डे हाई थ्रेट लेवल हैक पाया गया है. इसको लेकर Google के ऑफिशियल ब्लॉग पर जानकारी दी गई है. हालांकि कंपनी ने वक्त रहते इसका फिक्स भी रिलीज़ कर दिया है जिसकी मदद से यूजर्स अपना अकाउंट सिक्योर कर सकते हैं. Chrome के सभी प्रमुख प्लेटफॉर्म्स जैसे Windows, macOS, Linux और Android के लिए यह टेक्निकल बग पाया गया है. Chrome यूजर्स की सेफ्टी के लिए गूगल ने फिलहाल इस थ्रेट के बारे में जानकारी नहीं दी है. हैरानी की बात तो ये है कि पिच्लोए तीन हफ्ते में दूसरी बार है जब क्रोम के कंपोनेंट V8 को जीरो-डे हैक से ब्रीच किया गया है. इस टेक्निकल खामी को दूर करने के लिए Google ने नया Chrome (100.0.4896.127) वर्जन रिलीज़ किया है. हालांकि यह अभी सभी यूजर्स के लिए अवेलेबल नहीं है और यूजर्स अपडेट को मैन्युअली चेक कर सकते हैं. क्रोम यूजर्स अपडेट को मैनुअली चेक करने के लिए क्रोम ब्राउज़र के टॉप राइट पर थ्री-डॉट मेन्यू पर क्लिक कर करना होगा. इसके बाद यूजर्स को क्रोम सेटिंग में जाना होगा. सेटिंग में जाने के बाद आपको हेल्प सेक्शन में जाना होगा. फिर About Google Chrome पर टैप करना होगा. इतना करने के बाद ब्राउज़र को रीस्टार्ट कर दें. मार्च के महीने में Google ने माना था कि क्रोम और अन्य वेब ब्रॉउजर्स पर होने वाले जीरो-डे हैक तेजी से बढ़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Realme GT Neo3 द्वारा 150W फास्ट चार्जिंग तकनीक दुनिया के सामने आएगी इस डेट को, जानें इससे जुड़ी स्पेशल डिटेल्स

Tags

Share this story