फोन पर बिल्कुल फ्री में लाइव देखें भारत vs इंग्लैंड का महामुकाबला, करना होगा बस इत्तु सा काम
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला कल यानि 10 नवंबर को भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेला जाएगा, जिसको लेकर फैंस की निगाहें इस मैच पर टिकी हुई है लेकिन अगर आपके पास कोई सब्सक्रिप्शन नहीं है और आप मैच देखना चाह रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा सॉलिड आईडिया लेकर आए हैं, जिससे आप बिल्कुल फ्री में पूरा मैच देख सकते हैं...
एयरटेल के इन प्लानों में फ्री देखें मैच
1. एयरटेल का 181 रुपए वाला प्रीपेड प्लान अगर आप लेते हैं तो इसमें आपको डिसनी और हॉटस्टार दोनों का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री में मिल रहा है जिस पर आसानी से अपना मनपसंद देख सकते हैं. जिसकी वैलिडिटी पूरे 30 दिन तक की होगी. साथ ही इसमें आपको 1जीबी डाटा भी रोजाना मिलेगा.
2. 399 रुपए वाले एयरटेल के प्रीपेड प्लान में आपको डिसनी और हॉटस्टार दोनों का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है. साथ ही इसमें आपको प्रतिदिन के हिसाब से 2.5 जीबी डाटा मिलेगा वो भी पूरे एक महीने यानि 28 दिनों के लिए दिया जा रहा है.
3. 499 वाले प्रीपेड प्लान में आपको डिसनी और हॉटस्टार के एक साल के सब्सक्रिप्शन के साथ दिनभर का पूरा 2जीबी डाटा दिया जा रहा है जिसमें आप चिंतामुक्त होकर अपना पूरा मैच देख सकते हैं, जबकि 599 रुपए वाले प्लान में आपको दिन का 3 जीबी डाटा मिलेगा. साथ ही दोनों प्लान में फोन काल अनलिमिटेड ही रहेंगी.
4. 839 वाले एयरटेल के प्लान में आपको डिसनी और हॉटस्टार दोनों तीन महीनों के लिए मिलेंगे. साथ ही दो जीबी डाटा प्रतिदिन के हिसाब से होगा, जो कि 84 दिनों के लिए मान्य रहेगा. इसके अलावा 2,999 वाले प्लान में आपको सब कुछ साल भर के लिए मिलेगा, जबकि रोजाना 2 जीबी के हिसाब से आपको डाटा दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: ट्विटर ने उतारा नया फीचर, खास अकाउंट को मिलेगी स्पेशल पहचान, जानें डिटेल्स
Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट