Water Fan: ठंडी हवा का उठाना है आनंद तो घर ले आएं स्प्रिंकल फैन, गर्मी हो जाएगी छूमंतर; जानें डिटेल्स

 
Water Fan: ठंडी हवा का उठाना है आनंद तो घर ले आएं स्प्रिंकल फैन, गर्मी हो जाएगी छूमंतर; जानें डिटेल्स

Water Fan: ज्यादातर फैन आउटडोर में पूरी तरह से फेल हो जाते हैं. ऐसे में फैन लगाने के बावजूद कूलिंग नहीं हो पाती है. स्प्रिंकल फैन में आपको पानी की हल्की बौछार के साथ ठंडी हवा का अनुभव मिलेगा. गर्मियों का मौसम शुरू होने से पहले ही इसकी डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. उमस भरी गर्मी से राहत पाना है तो फटाफट खरीद लें स्प्रिंकल फैन. इसकी खासियत ये है कि इसमें आपको ठंडी हवा मिलेगी और साथ ही इसमें बिजली बिल भी बहुत कम आएगा.

वॉटर टैंक की बदौलत ये फैन पानी की बहुत छोटी बूंदों की बौछार करने में सक्षम होता है. ये पानी एक तरह का मिस्ट होता है जो ठंडक पैदा करता है फिर चाहे आप घर के बाहर बैठे हों या घर के अंदर, दोनों ही जगह पर ये बेहतरीन तरीके से काम करने की क्षमता रखता है.गर्मियों का मौसम शुरू होने से पहले ही इसकी डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Water Fan की क्या है कीमत

इस फैन को ग्राहक 1,739 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फैन का नाम DIY Sprinkle Fan है जो बेहतरीन कूलिंग देता है. गऑनलाइन वेबसाइट अमेजन से आप इसे खरीद सकते हैं. इस फैन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मिलने वाला वॉटर स्प्रिंकलर फीचर जो ग्राहकों को पसंद आता है और कूलिंग में मददगार होता है. उमस भरी गर्मी से राहत पाना है तो फटाफट खरीद लें स्प्रिंकल फैन. इसकी खासियत ये है कि इसमें आपको ठंडी हवा मिलेगी और साथ ही इसमें बिजली बिल भी बहुत कम आएगा.

आजकल शादी और अन्य फंक्शन में लोग स्प्रिंकल फैन ही लगवाते हैं. आम फैन के मुकाबले स्प्रिंकल फैन को लोग ज्यादा पसंद करते हैं. नॉर्मल फैन के मुकाबले स्प्रिंकल फैन काफी अच्छे होते हैं. गर्मी में ज्यादातर फैन गर्म हवा फेंकते हैं जो चुभने के बराबर होती है. गर्मियों का मौसम शुरू होने से पहले ही इसकी डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. उमस भरी गर्मी से राहत पाना है तो फटाफट खरीद लें स्प्रिंकल फैन.

इसे भी पढ़ें: Saste Home Theatre: सेलिब्रेशन करना है तो घर ले आएं बहुत सस्ता होम थियेटर, जानें क्या है रेंज

Tags

Share this story