Water Heater: पुराने गीजर को कहें बाय-बाय! आ गया है सस्ता इंस्टेंट वाटर हीटर, जानें कीमत
Water Heater: सर्दी का मौसम आ रहा है और ऐसे में ज्यादातर घरों में गीजर लगाया जाता है. अब हर कोई गीजर तो नहीं लगवाता लेकिन गर्म पानी से हर कोई नहाता है. पानी गर्म करने के लिए गीजर बेस्ट होता है लेकिन मार्केट में एक गजब का Water Heater आया है जिसमें आप जल्दी से पानी गर्म कर सकते हैं. ये दाम में काभी कम है लेकिन काम काफी तेजी से करता है. अगर आप गीजर नहीं लगवा पा रहे हैं तो आप कम कीमत में वाटर हीटर का बेहतरीन विकल्प अपना सकते हैं.
कैसा है ये Water Heater?
अमेजन पर आपको इंस्टेंट वाटर नाम के एक प्रोडक्ट को काफी देखा जा रहा है. ये 1 लीटर की कैपेसिटी में आता है और इसका आकार काफी छोटा है. ये प्रोडक्ट बहुत ही सस्ता है जिसे आराम से खरीदा जा सकता है और इसमें पानी भी तेजी से गर्म होता है. नया होने के बाद भी ये प्रोडक्ट मार्केट में आया और इसकी डिमांड भी तेजी से बढ़ी.
इसका इस्तेमाल सर्दियों में सबसे ज्यादा बाथरूम में किया जाता है और ये गीजर का बेहतरीन विकल्प है. ये एक लीटर तक के पानी को गर्म करता है. इसमें आपको स्टोरेज देखने को मिल सकती है. इसे आप किचन के वाशबेसिन पर भी लगा सकते हैं जिससे आपको बर्तन धुलने में ठंडे पानी का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा.
अगर इसकी कीमत की बात करते हैं तो इसे आप अमेजन पर 1199 रुपये में खरीद सकते हैं. सर्दियों में पानी गर्म करना हर किसी की मजबूरी हो सकती है. ये हीटर पूरी तरह से शॉप प्रूफ है और आकार में छोटा होता है. इसे आप आराम से कहीं भी सेट कर सकते हैं और सर्दियों में गर्म पानी का मजा उठा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Google Chrome चलाने वालों के लिए बढ़ी मुसीबत! अब नहीं चलेगा क्रोम! जानें क्यों?