Water Sprinkler Fan : अगर Cooler-AC न खरीद सकें, तो अवेलबल है ठंडे पाने जैसा राहत देने वाला खास पंखा, कीमत भी किफायती
Apr 11, 2022, 16:23 IST
Water Sprinkler Fan : गर्मी का सीजन (Summer Season) आते ही हम सभी को ठंडक की तलाश शुरू हो जाती है. ऐसे में या तो कूलर या फिर AC, यही दोनों हमारी पहली पसंद होते हैं लेकिन हमारे देश में बहुत से ऐसे परिवार या लोग हैं जो यह दोनों ही अफोर्ड नहीं कर सकते हैं. ऐसे में उनके लिए स्पेशल टाइप का पंखा बाजार में मौजूद है जिसकी मदद से उन्हें गर्मी से ठंडे पानी जैसी राहत मिलेगी. यह फैन कोई सीलिंग या टेबल फैन बिलकुल नहीं है बल्कि यह स्पेशल टाइप का फैन है जो आपको गर्मी से राहत देने में मदद करेगा. इस फैन को वाटर स्प्रिंकलर फैन (Water Sprinkler Fan) कहा जाता है. जैसा कि नाम से ही साबित है इसमें एक वाटर स्प्रिंकलर होता जो फैन को स्टार्ट करते ही उसके साइड में बने 6 होल्स में पानी की फुहार यानी फ्लो को रिलीज करना शुरू कर देगा. हवा और पानी के शानदार कॉम्बिनेशन की मदद से आपको गर्मी से इंस्टेंट राहत मिलना शुरू हो जाती है. आपने अक्सर गार्डन पार्टीज, इवेंट्स और शादियों में वाटर स्प्रिंकलर फैंस को लगे हुए ज़रूर देखा होगा. यह फैन इंडोर और आउटडोर दोनों यूज के लिए बेस्ट है. इसका शानदार कूलिंग सिस्टम घंटों तक ठंडी हवा देने में सक्षम है. इसके अलावा इसकी कूलिंग रेंज भी अच्छी, यानी दूर होने पर आपको ठंडी हवा लगेगी. इस स्प्रिंकलर वाटर फैन को amazon इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. डीआईवाई क्राफ्ट्स फैन (DIY Crafts) नामककंपनी इस स्प्रिंकलर वाटर फैन को बेच रही है. इस फैन की कीमत 4197 रुपये है मगर इस पर 63 परसेंट डिस्काउंट मिलने के बाद आप इसे केवल 1539 रुपये में खरीद सकेंगे.