Privacy Policy: 15 मई के बाद व्हाट्सएप्प अकाउंट बंद नहीं होंगे लेकिन.....
WhatsApp ने साफ किया है कि अगर यूजर्स नई प्राइवेसी पॉलिसी को 15 मई तक स्वीकार नहीं करते हैं तो उनका WhatsApp अकाउंट बंद नहीं किया जाएगा. हालांकि, 15 मई के बाद भी कई हफ्तों तक व्हाट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करने का नोटिफिकेशन भेजा जाएगा.
लेकिन व्हाट्सऐप ने FAQs पेज से साफ हुआ है कि फेसबुक अधिकृत इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप की शर्त को 15 मई के बाद जारी नोटिफिकेशन के बाद भी मंजूर नहीं करते हैं तो व्हाट्सऐप यूजर्स की सुविधाओं में धीरे-धीरे कटौती की जाएगी.
वक्त की मोहलत तो मिलेगी लेकिन बचेगा कोई नहीं
WhatsApp ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी पर सख्त रवैया अपनाते हुए बता दिया है कि यह पॉलिसी हर एक यूजर को कबूल करनी ही होगी. 15 मई तक जो यूजर इसे ऐक्सेप्ट नहीं करेंगे, उनके पास कंपनी कुछ सप्ताह तक नोटिफिकेशन्स भेजती रहेगी. जो लोग इसे एग्री करने में ज्यादा ढिलाई बरतेंगे, कंपनी उन्हें धीरे धीरे नोटिफिकेशन भेजना भी बंद कर देगी और फिर एक वक्त के बाद ऐसे यूजर्स के अकाउंट पर कंपनी द्वारा WhatsApp की सर्विसेज को लिमिटेड कर दिया जाएगा.
यूजर्स व्हाट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करते हैं तो व्हाट्सऐप इंकमिंग कॉल या मैसेज की सुविधा भी बंद कर देगा. साथ ही संभावना है कि व्हाट्सऐप यूजर्स चैट लिस्ट को एक्सेस नहीं कर सकेंगे. साथ ही एक वक़्त बाद यूजर्स इंकमिंग वॉयस और विडियो कॉल को भी एक्सेस नहीं कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: नए नियमों के साथ अगले माह जून में वापस भारत लौट सकता है PUBG, जानें बदलाव