WhatsApp की बड़ी कार्यवाही! 30 लाख से ज्यादा अकाउंटस को किया बैन, जानें वजह

 
WhatsApp की बड़ी कार्यवाही! 30 लाख से ज्यादा अकाउंटस को किया बैन, जानें वजह

भारत में करीब 55 करोड़ लोग इंस्टेंट मेसेजिंग एप्प व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. अन्य कंपनियों की तरह WhatsApp पर भी भारत सरकार का नया आईटी कानून (Social Media new IT rules) लागू हुआ है. इस कानून के तहत तमाम सोशल मीडिया कंपनियों को हर महीने यूजर सेफ्टी रिपोर्ट सरकार को देनी है. बतादें, कंपनी ने पिछले महीने अपनी पहली मासिक सुरक्षा रिपोर्ट प्रकाशित की थी. इस रिपोर्ट में, व्हाट्सऐप ने खुलासा किया कि उसने 15 मई से 15 जून के बीच भारत में कम से कम दो मिलियन अकाउंट को बैन किया है था.

वहीं व्हाट्सऐप ने भारत में 16 जून से 31 जुलाई तक केवल 46 दिनों के भीतर 3,027,000 खातों को बैन कर दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक भारतीय अकाउंट की पहचान +91 फोन नंबर के जरिए की जाती है. इससे पहले, WhatsApp ने कहा है कि 95 प्रतिशत से ज्यादा बैन ऑटोमेटेड या बल्क मैसेजिंग (स्पैम) के गलत इस्तेमाल करने की वजह से हैं. व्हाट्एप द्वारा अपने प्लेटफॉर्म पर दुरुपयोग को रोकने के लिए ग्लोबल एवरेज अकाउंट की संख्या प्रति माह लगभग 8 मिलियन अकाउंट हैं.

WhatsApp Group Join Now

WhatsApp ने अकाउंट बैन करने की बताई ये वजह

व्हाट्सएप ने कहा है कि यह कार्रवाई ऑनलाइन स्पैम और अब्यूज को लेकर की गई है, ताकि प्लेटफॉर्म को सुरक्षित और स्पैम फ्री रखा जा सके. इन अकाउंट्स पर कार्रवाई शिकायत अधिकारी को मिली शिकायतों के बाद एक ऑटोमेटिक टूल द्वारा की गई है. इस अवधि में 316 अकाउंट ऐसे ब्लॉक हुए हैं जिन्हें लेकर यूजर्स ने शिकायतें की है और 73 अकाउंट ऐसे हैं जिन्हें पूरी तरह से बैन किया गया है. इन अकाउंट्स पर यह कार्रवाई 46 दिनों में की गई है. इन 46  दिनों में 594 शिकायतें यूजर्स की ओर से मिली हैं जिनमें 316 अकाउंट को बैन करने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें: आपको Whatsapp पर किसी ने ब्लॉक किया है या नहीं, ऐसे पता लगाएं

Tags

Share this story