Whatsapp Call recording: अपने एंड्रॉयड फोन से ऐसे करें whatsapp के कॉल को रिकॉर्ड

 
Whatsapp Call recording: अपने एंड्रॉयड फोन से ऐसे करें whatsapp के कॉल को रिकॉर्ड

Whatsapp के दुनियाभर में काफी यूजर्स हैं। इसका इस्तेमाल केवल टेक्स्ट मैसेज या फोटो-वीडियो शेयर करने के लिए ही नहीं, बल्कि ऑडियो और वीडियो कॉल के लिए भी किया जाता है। मगर सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि आप whatsapp कॉल्स को डायरेक्ट रिकॉर्ड नहीं कर सकते। मगर कुछ तरीके हैं, जिनकी मदद से आप Whatsapp call को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं..

इसके लिए आपको Play Store से थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा। आप चाहें, तो वॉयस रिकॉर्डर ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Whatsapp Call recording: अपने एंड्रॉयड फोन से ऐसे करें whatsapp के कॉल को रिकॉर्ड
Image credit: pixabay

रिकॉर्डिंग के दौरान आप किसी चीज को मिस करना नहीं चाहते साथ ही नोट्स भी लेना चाहते हैं, तो अपने लैपटॉप या किसी भी सेकंडरी डिवाइस पर Otter.ai app को इंस्टाल कर लें। यह रियल टाइम के हिसाब से ऑटोमैटिक ट्रांसक्रिप्शन की सुविधा देता है। इसके लिए कॉल रिसीव करने के दौरान आपको बस रिकॉर्ड बटन को दबाने की जरूरत पड़ती है। इसके बाद ऐप वॉयस कनवर्सेशन रिकॉर्ड करना शुरू कर देगा। हर महीने आपको वॉयस कनवर्सेशन रिकॉर्ड करने के लिए 600 मिनट ही मुफ्त में मिलते हैं।

WhatsApp Group Join Now

इसके आलावा आप Google Play store से थर्ड पार्टी app के जरिए काल्स रिकार्ड कर सकते हैं, आपको अपने प्ले स्टोर पर record whatsapp calls सर्च करना है, एप्प आपको टॉप सजेशन के जरिए रिकमेंड करेगा जिसे आप अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।
एक जरूरी बात हमेशा ध्यान में रखें Whatsapp ने अपनी तरफ से अभी तक कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं दी है इसीलिए किसी भी थर्ड पार्टी Application को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना रिस्की हो सकता है, इसीलिए अगर आपको बहुत जरूरी है तो हाई रेटिंग वाले रिकमेंडेड एप को ही इंस्टाल करें।

यह भी पढ़ें: Whatsapp से Telegram पर स्विच कर रहे हैं! कैसे करें डेटा ट्रांसफर, जानें तरीका

Tags

Share this story