WhatsApp Earning: अब चैटिंग के साथ होगी मोटी कमाई! व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप दे रहे बेहतरीन फीचर्स, जानें डिटेल्स

 
WhatsApp Earning: अब चैटिंग के साथ होगी मोटी कमाई! व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप दे रहे बेहतरीन फीचर्स, जानें डिटेल्स

WhatsApp Earning: मैसेजिंग ऐप में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ऐप व्हाट्सऐप है. अगर आपको चैटिंग ऐप में कमाई का जरिया मिल जाए तो और भी मजा आ जाए. आप WhatsApp से बंपर कमाई भी कर सकते हैं. इसके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता है.

व्हाट्सऐप अपने दूसरे ऐप WhatsApp Business से कमाई का अवसर देता है. कंपनी ने इसे खास तौर पर बिजनेस चलाने वाले लोगों के लिए डिजाइन किया है. इसके जरिये आप लीगल तरीके से अपना बिजनेस कर सकते हैं. अगर कोई भी गैर क़ानूनी काम करते पकड़े गए तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे कमाई हो सकती है.

WhatsApp Earning कैसे हो सकती है

इसके लिए आपको गूगल प्ले से व्हाट्सऐप बिजनेस डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको अपना बिजनेस अकॉउंट चालू करना होगा. इस ऐप में आपको अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करने के लिए अच्छे फीचर मिल जाएंगे. इसके बाद फोन नंबर एंटर कर अकाउंट को वेरिफाई कर लें. फिर बिजनेस का नाम डालें.

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Earning: अब चैटिंग के साथ होगी मोटी कमाई! व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप दे रहे बेहतरीन फीचर्स, जानें डिटेल्स
pixabay

इसके बाद बिजनेस कैटेगरी को सेलेक्ट कर ईमेल, वेबसाइट और दूसरी जानकारी डालें. आप कई चीजों को कस्टमाइज भी कर सकते हैं. आप अपने इस अकाउंट को ग्रुप या कॉन्टैक्ट लिस्ट के साथ शेयर भी कर सकते हैं. व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट सेट हो जाने के बाद प्रोडक्ट को लिस्ट कर दें. आप इसके लिए अपने प्रोडक्ट्स का कैटेलॉग तैयार कर सकते हैं. इस तरह आप जितने लोगों तक शेयर करेंगे ये बिजनेस तेजी से ग्रोथ करेगा.

इसे भी पढ़ें: Bajaj Room Heaters: सर्दी अब हो जाएगी छूमंतर! घर ले आएं बजाज का बेहतरीन हीटर, जानें क्या है विंटर डील

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story