Whatsapp feature: इन पांच सेंटिग से अपने whatsapp को करें secure

 
Whatsapp feature: इन पांच सेंटिग से अपने whatsapp को करें secure

पॉपुलर चैटिंग एप व्हाटसअप लंबे समय से अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विवादों में बना हुआ है. जिसके चलते व्हाटसअप को बड़ा झटका भी लगा है. बहुत से यूजर्स ने तो अपने फोन से व्हासअप को unistall तक कर दूसरे चैटिंग एप का भी रुख कर लिया है. आपको बता दें कि फिलहाल व्हाट्सएप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट को टालकर 15 मई कर दी है. लेकिन क्या आप जानते हैं व्हाटसअप में बहुत से ऐसे फीचर हैं जिनके बारे में बहुत से लोगों को नहीं पता होता है. तो आईए हम बताते हैं उन फीचर्स के बारे में जो आपकी प्राइवेसी को बनाए रखने में आपकी सहायता करेंगे.

ग्रुप सेटिंग Enable कर दें

कई बार ऐसा होता कि आपका दोस्त या रिश्तेदार किसी ग्रुप में बिना आपकी मर्जी के एड कर देते हैं. ऐसे में आप आप एक सेटिंग कर लें तो कोई भी आपको अपकी इजाजत के बिना व्हाट्सएप ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा। इसके लिए सिर्फ WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग में जाकर ग्रुप सेटिंग को इनेबल करना होगा।

WhatsApp Group Join Now

टू-स्टेप वेरिफिकेशन

इसके अलावा अपने व्हाट्सएप अकाउंट को सेफ करने के लिए 2-स्टेप वेरिफिकेशन को जरुर ऑन करना चाहिए। ऐसा करने के बाद आपको WhatsApp को रीसेट या वेरिफाई करने के लिए 6 अंकों का पिन डालना होता है। सिम खो जाने पर व्हाट्सएप का ये एक्सट्रा सिक्योरिटी लेयर फीचर काफी काफी काम आती है। इसे इनेबल करने के की सेटिंग में जाकर टू-स्टेप वेरिफिकेशन को ऑन कर दें.

whatsapp profile ऐसे करें हाइड

इस फीचर के इस्तेमाल से आप जिसको चाहेंगे वही आपकी फोटो देख सकेगा. आपको सेटिंग में जाकर प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना होगा। यहां आपको तीन ऑपश्न दिखाई देंगे पहला Only my contact दूसरा all contacts और तीसरा Nobody का. आप इसमें से किसी भी ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं. और प्रोफाइल को हाइड कर सकते हैं.

WhatsApp को करें लॉक

आप अपने अकाउंट को सिक्योर करने के लिए WhatsApp में लॉक भी लगा सकते हैं. इस लॉक के बाद हमेशा व्हाट्सएप को ओपन करने के लिए आपको फिंगरप्रिंट स्कैन करना होगा. आईओएस यूजर्स फिंगरप्रिंट की जगह Face-ID या Touch-ID का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आपको सेटिंग में प्राइवेसी के अंदर जाकर सबसे आखिर में इसे इनेबल करना होगा. इनेबल करने के बाद अब आप लॉक का टाइम सेट कर दें.

अनचाहे नंबर करें ब्लॉक

अगर आप किसी से परेशान हैं या कोई आपको परेशान कर रहा है मैसेज करके तो ऐसे में आप उस नंबर को ब्लॉक कर दें. इसके लिए दो ऑप्शन हैं जो कि सेटिंग्स के साथ-साथ इंडिविजुअल चैट पर उपलब्ध हैं।

यह भी पढें: VIVO 5G Phone launch-सबसे पतला 5G Phone वीवो S9 और Vivo S9e हुआ लॉन्च

Tags

Share this story