WhatsApp Feature: अब वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल के दौरान मिलेगा स्क्रीन-शेयरिंग फीचर, जानें बेनिफिट्स

 
WhatsApp Feature: अब वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल के दौरान मिलेगा स्क्रीन-शेयरिंग फीचर, जानें बेनिफिट्स

WhatsApp Feature: टेक्नोलॉजी के साथ व्हाट्सऐप अब हर स्मार्टफोन में मौजूद है. व्हाट्सऐप का इस्तेमाल आज के समय में सबसे ज्यादा बढ़ गया है. इसमें वॉट्सऐप ने वीडियो कॉलिंग, मेटा अवतार, स्टिकर शेयर, यूजर की प्राइवेसी और सिक्यॉरिटी, स्टेटस शेयरिंग से लेकर काफी फीचर्स अपडेट किए हैं. वॉट्सऐप अब जूम गूगल मीट, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स और अन्य वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म की तरह वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन-शेयरिंग फीचर को शुरू कर रहा है. ये फीचर पुराने Android वर्जन्स पर उपलब्ध नहीं हो सकती है. वॉट्सऐप के पुराने वर्जन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स आपकी स्क्रीन के कंटेंट को नहीं देख सकते और ग्रुप कॉल में भी स्क्रीन शेयर नहीं कर पाएंगे.

वॉट्सऐप अब सिर्फ एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप नहीं है समय के साथ इसमें कई अपडेट और फीचर्स के साथ ये एक मल्टी पर्पज कम्यूनिकेशन ऐप बन गया है. जानकारी के मुताबिक, नया स्क्रीन शेयरिंग फीचर एंड्राइड के लिए बीटा वर्जन 2.23.11.19 में देखा गया है. इस फीचर में जब वॉट्सऐप यूजर्स वीडियो कॉल पर होते हैं तो वो एक क्लिक के साथ कॉल पर दूसरे मेंबर्स को अपनी स्क्रीन शो कर सकता है. वॉट्सऐप यूजर्स को वॉट्सऐप में गूगल मीट जैसा फीचर मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now

WhatsApp Feature के क्या हैं बेनिफिट्स

स्क्रीन-शेयरिंग फीचर को एक रेक्टेंग्यूलर आइकन को स्क्रीन शो किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब आप आइकन पर क्लिक करेंगे तो एंड्रॉयड रिकॉर्डिंग पॉपअप दिखाई देगा. इसके बाद आपको नोटिफाई किया जाएगा कि स्क्रीन शेयरिंग शुरू हो गई है. एक बार जब आप अपनी स्क्रीन शेयर करने का ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं तो आपके डिस्प्ले पर दिखाई देने वाली हर चीज को रिकॉर्ड किया जाएगा.

आप किसी भी समय स्क्रीन शेयरिंग को बंद कर सकते हैं. हालांकि, आप इस फीचर पर अपना कंट्रोल रख सकते हैं. फिर चाहे आपका स्क्रीन कंटेंट वीडियो कॉल के दौरान लगातार शो हो रहा हो, फिलहाल ये फीचर कुछ सेलेक्टेड बीटा वर्जन यूजर्स को मिल गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संभावना है कि जल्द ही इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए शुरू किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Redmi Pad 2: 8,000mAh की बैटरी के साथ रेडमी बहुत जल्द लेकर आएगा नया टैबलेट, जानिए कीमत

Tags

Share this story