Whatsapp issue on iPhone: इन आईफोन पर नहीं चलेगा व्हाट्सऐप, जानें कम्पनी ने किस वजह से किया बंद?
Whatsapp issue on iPhone: ऐपल के कुछ आईफोन में व्हाट्सएप के नहीं चलने की जानकारी मिली है. दरअसल व्हाट्सएप का अपडेटेड वर्जन सिर्फ आईफोन के अपग्रेड वर्जन पर ही काम करेगा. जिन आईफोन यूजर्स के पास पुराना वर्जन है उन्हें या तो आईफोन बदलना पड़ेगा या फिर अपना वर्जन चेंज करना पड़ेगा.
क्या है Whatsapp issue on iPhone
अगर आप ऐपल आईफोन के फैन हैं और पुराने आईफोन को अब तक इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको अपने हैंडसेट को अपग्रेड करने की जरूरत है. अगर आप अब भी iPhone 5 या iPhone 5C यूजर हैं तो आपको दिक्कत हो सकती है. ये यूजर्स वाट्सऐप पर चैट का मजा नहीं ले पाएंगे.
दरअसल, ये दोनों हैंडसेट iOS 10 और iOS 11 पर काम करते हैं, जिस पर वॉट्सऐप काम नहीं करेगा. वॉट्सऐप का यूज करने के लिये इन यूजर्स को iOS अपग्रेड करना होगा. वॉट्सऐप ने पहले ही इसकी जानकारी दे दी थी कि अगर आपको वॉट्सऐप इस्तेमाल करते रहना है तो आपको आईओएस अपग्रेड करना होगा. इसके लिए सेटिंग्स में जाएं, जनरल में सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें और लेटेस्ट iOS वर्जन पर क्लिक करें. इस तरह अपग्रेड हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Nokia 5G Smartphone: दिवाली ऑफर में खरीद लें सबसे सस्ता नोकिया G21 स्मार्टफोन, जानें कितनी मिल रही छूट