WhatsApp Laptop Call: अब कॉलिंग बटन होगा आपके लैपटॉप में, जानें क्या है नया फीचर
WhatsApp Laptop Call: व्हाट्सऐप हमेशा अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता है. इस बार भी व्हाट्सऐप ने कुछ नया किया है. आपको बता दें मेटा के इस प्लेटफॉर्म की मदद से अनगिनत यूजर्स को बहुत फायदा मिला है. व्हाट्सऐप के जरिये लोग अपना कारोबार तक काफी आसानी से कर लेते हैं.
अभी तक आपने व्हाट्सऐप के लैपटॉप वर्जन पर वीडियो कॉल का ऑप्शन देखा था लेकिन अब आपको कॉलिंग बटन भी मिलेगा. इसकी मदद से आप बिना रुके नॉन स्टॉप वॉइस कॉल कर पाएंगे. सिर्फ इंटरनेट के जरिये ये संभव होगा.
कैसे काम करेगा WhatsApp Laptop Call का नया फीचर
कंपनी ने वेब वर्जन के बीटा वर्जन में साइड बार जोड़ा है. इस फीचर को Windows बीटा वर्जन 2.2240.1.0 पर स्पॉट किया गया था. साइड बार में यूजर्स को चैट लिस्ट, स्टेटस अपडेट और सेटिंग जैसे कई दूसरे ऑप्शन मिलते हैं. यानी जल्द ही हमें व्हाट्सऐप लैपटॉप वर्जन पर कॉलिंग के लिए मोबाइल की तरह ही एक अलग सेक्शन मिल सकता है.
इस साइड बार में अब यूजर्स को कॉलिंग का भी ऑप्शन नजर आ रहा है. WhatsApp Call टैब में यूजर्स को डिवाइस की कॉल हिस्ट्री दिखाई देगी. इस फीचर को WABetaInfo ने स्पॉट किया है. वॉट्सऐप का ये फीचर 2.2246.4.0 बीटा वर्जन पर देखा गया है.
क्या व्हाट्सऐप वेब पर होगा ये फीचर?
ये फीचर WhatsApp Web पर आपको नही मिलेगा. कंपनी ने फिलहाल इसे व्हाट्सऐप वेब पर लांच नही किया है इसलिए अभी ये व्हाट्सऐप वेब पर नही दिखाई देगा.
इसे भी पढ़ें: Vivo Y01A के जबरदस्त फीचर्स जानकर आज ही इसे खरीद लेंगे, जानें क्या है इसकी कीमत
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट