WhatsApp Meeting: अब वीडियो कॉल में एक लिंक से हो सकते हैं शामिल, जानें क्या है नया फीचर
WhatsApp Meeting: ऑनलाइन चैटिंग, मीटिंग या मैसेज भेजने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल लोग व्हाट्सएप का करते हैं. व्हाट्सअप ने लोगों को एक साथ जोड़ने के लिए एक नया फीचर लांच किया है. अभी तक गूगल मीट या जूम वीडियो कॉल की मीटिंग के लिए ही लिंक शेयर होते थे, लेकिन अब आप WhatsApp ग्रुप कॉल के लिए या मीटिंग के भी लिंक शेयर कर सकेंगे.
व्हाट्सअप ने अपने इस नए फीचर को Call Links नाम दिया है. व्हाट्सएप का यह फीचर पहले से चल रही किसी मीटिंग में शामिल होने के लिए बेस्ट है. नए अपडेट के बाद WhatsApp यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान ‘Call Links' नाम का एक विकल्प मिलेगा.
WhatsApp Meeting में कितने यूजर्स को जोड़ सकते हैं?
मैसेजिंग एप व्हाट्सअप पर वीडियो कॉलिंग के लिए 32 यूजर का विकल्प मिलेगा यानी 32 लोग एक साथ वीडियो कॉल कर सकेंगे. व्हाट्सअप के इस नए फीचर की टेस्टिंग आखिरी चरण में है. ये दोनों नए फीचर Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए होंगे.
इस फीचर के बाद व्हाट्सअप डीएनडी का भी ऑप्शन जल्द ही लाने वाला है. अब अगर आपको कोई बार-बार डिस्टर्ब कर रहा है तो परेशान होने की जरूरत नही है. बस DND के विकल्प पर क्लिक करिये और बिंदास टेंशन फ्री हो जाइए. व्हाट्सअप पहले से अपनी एप में तमाम नए फीचर लाता रहता है. पहले स्टेटस से संबंधित अपडेट आये थे जिससे यूजर्स काफी खुश हुए थे.
इसे भी पढ़ें: Tecno Mobile Launch: बेहद कम कीमत में लॉन्च हुआ 5G वाला धांसू स्मार्टफोन, जानें फीचर्स