WhatsApp Multiple Device Support Feature : WhatsApp यूजर्स अब इस तरह एक साथ कई डिवाइस पर यूज कर सकेंगे ऐप !
Mar 22, 2022, 22:33 IST
WhatsApp Multiple Device Support Feature : बीटा टेस्ट्स की एक सीरीज के बाद, WhatsApp ने आखिरकार अपने बहु-प्रतीक्षित मल्टी-डिवाइस फीचर (Multiple Device Support Feature) को बीटा वर्जन से बाहर रिलीज कर दिया है और इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है. आज से सभी Whatsapp यूजर मल्टी-डिवाइस फीचर का लाभ उठाकर चार डिवाइस की लिमिट तक स्वतंत्र रूप से प्लेटफॉर्म का यूज कर सकेंगे. WhatsApp ने अब इसे सभी Android और iOS यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है. इसका मतलब है कि अब आप अपने प्राइमरी डिवाइस को हमेशा एक्टिव इंटरनेट नेटवर्क से कनेक्ट किए बिना 4 डिवाइस तक व्हाट्सएप का उपयोग करने में सक्षम होंगे. याद दिला दें कि ये फीचर बीटा वर्जन में होने के कारण, यूजर्स को इसे आज़माने के लिए स्वेच्छा से रजिस्टर करने की आवश्यकता थी. हालांकि अब ऐसा नहीं है. यूजर्स अपने प्राइमरी डिवाइस का यूज करके अन्य डिवाइसेस को अपने व्हाट्सएप अकाउंट से आसानी से लिंक कर सकते हैं और प्लेटफॉर्म या OS की परवाह किए बिना उनमें से किसी भी डिवाइस (टैबलेट, लैपटॉप या कंप्यूटर) पर मैसेजिंग ऐप का यूज कर सकते हैं.