WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए स्टोरी शेयर का लेकर आया शार्टकट, जानें नया फीचर

 
WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए स्टोरी शेयर का लेकर आया शार्टकट, जानें नया फीचर

WhatsApp New Feature: अगर आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो स्टोरी भी शेयर जरूर करते होंगे. व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए चीजों को काफी आसान बना दिया. अक्सर यूजर्स सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर अलग स्टोरी पब्लिश करते हैं और व्हाट्सएप पर अलग, इसी एक्स्ट्रा काम को कम करने के लिए व्हाट्सएप ने स्टोरी शेयर का ऑप्शन निकाल दिया है जिसकी मदद से आप आसानी से फेसबुक पर भी अपनी स्टोरी शेयर कर सकते हैं. स्टोरी शेयर करना अब काफी आसान हो गया है.

व्हाट्सएप ने एक और नया फीचर पेश किया है जिसका नाम कीप इन चैट दिया गया है. यह वॉट्सऐप यूजर्स को गायब होने वाले मैसेज थ्रेड में एक मैसेज को लॉन्ग-प्रेस करने और इसे सेव करने की सुविधा देगा. कंपनी ने नए फीचर के बारे में जानकारी देते हुए इसे सेंडर सुपरपॉवर कहा है. यह फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

WhatsApp New Feature कैसे करता है काम

गायब होने वाले मैसेज थ्रेड में मौजूद कोई भी व्यक्ति मैसेज को बनाए रखने के लिए उस पर देर तक दबा कर रख सकता है. यदि इसे मैसेज रिसीव करने वाले यूजर द्वारा सेव किया गया तो सेंडर को भी सूचना मिल जाएगी. वह अपनी सुविधा के अनुसार तय कर सकेगा कि रिसीवर को मैसेज सेव करने की परमिशन मिलनी चाहिए या नहीं. व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए चीजों को काफी आसान बना दिया.

यह फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. प्राइवेसी की यह अतिरिक्त लेयर मैसेज को गलत हाथों में पड़ने से बचाती है, हालांकि कई बार कुछ मैसेज ऐसे होते हैं जिन्हें रिसीवर सेव करना चाहते होंगे. अगर आपने फैसला किया है कि आपका मैसेज दूसरों के द्वारा नहीं रखा जा सकता है, तो आपका निर्णय अंतिम है, इस पर कोई दूसरा प्रश्न नहीं उठा सकता है.

इसे भी पढ़ें: Microtek Wave Inverter: गर्मी में बत्ती गुल होने पर भी आती रहेगी लाइट, आ गया सस्ता माइक्रोटेक इन्वर्टर, जानिए कीमत

Tags

Share this story