Whatsapp लाया नया फीचर! वीडियो कॉल करते-करते ही अब मजे में होगी चैटिंग, ऐसे करें फोन की सैटिंग

 
Whatsapp लाया नया फीचर! वीडियो कॉल करते-करते ही अब मजे में होगी चैटिंग, ऐसे करें फोन की सैटिंग

वाट्सएप (Whatsapp) अपने यूजर्स के लिए एक ना एक नए फीचर्स लेकर आता रहता है. वहीं आज यानि बृहस्पतिवार को वाट्सएप ने एक नए फीचर का ऐलान कर दिया है, जिसमें बताया गया है कि अब आप ग्रुप में वीडियो काल करने के साथ ही दिल खोलकर आराम से चैटिंग भी कर सकते हैं. साथ ही आप एक साथ अपने 32 लोगों के साथ मिलकर वीडियो काल कर सकते हैं, जो कि पहले से चार गुना ज्यादा है.

दरअसल, वाट्सएप ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि आपका अवतार एक डिजिटल वर्जन है, जिसे करोड़ों अलग हेयर स्टाइल, फेशियल फीचर्स और आउटफिट में से चुनकर तैयार किया जा सकता है. व्हाट्सऐप पर, आप अपनी प्रोफाइल फोटो के मुताबिक, पर्सनलाइज्ड अवतार का इस्तेमाल कर सकते हैं. या अलग-अलग इमोशन और एक्शन को दिखाने वाले 36 कस्टम स्टीकर में से चुन सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/WhatsApp/status/1603081745485676547

ऐसे करें अपने फोन में सैटिंग

1. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने ऐलान किया है कि यूजर्स वीडियो या ऑडियो फीड को बढ़ा सकते हैं और कॉल के बीच दूसरे लोगों को म्यूट या अलग से मैसेज भेज सकते हैं. ऐसा ग्रुप कॉल में व्यक्ति पर लॉन्ग प्रेस करके किया जा सकता है.

2. कॉल लिंक एक फीचर है, जिसकी मदद से यूजर्स कॉल लिंक को शेयर करके ग्रुप कॉल में लोगों को इनवाइट कर सकता है.

3. यूजर कलर वेवफॉर्म के नए फीचर की मदद से कैमरा बंद होने पर यह आसानी से देख सकते हैं कि कौन बोल रहा है.

4. इन-कॉल बैनर नोटिफिकेशन्स की मदद से यूजर यह जान सकता है कि कोई व्यक्ति कॉल को कब ज्वॉइन कर रहा है.

5. यूजर्स आसानी से मिनिमाइज्ड इन कॉल वीडियो स्क्रीन की मदद से कॉल पर एक साथ कई काम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: अंधेरेे में भी भकाभक साफ आएगी फोटो! जल्द आ रही Doogee S99 के इस लोहालाट स्मार्टफोन की सेल, जानें फीचर्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story