WhatsApp New Feature: अब व्हाट्सएप पर हाई-क्वालिटी वीडियो भेजना होगा आसान, जल्द आ रहा नया फीचर, जानें डिटेल्स
WhatsApp New Feature: देश में Whatsapp तो लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते हैं. युवा पीढ़ी में तो इस प्लैटफॉर्म का काफी क्रेज रहता है. लेकिन आज भी व्हाट्सएप पर आप हाई क्वालिटी वीडियो (High Quality Video) सेंड नहीं कर पाते हैं. लेकिन अब यह काम भी आसान होने वाला है. क्योंकि जल्द ही व्हाट्सएप पर हाई क्वालिटी वीडियो भेजने वाला नया फीचर जोड़ा जा सकता है. कंपनी हाई-क्वालिटी फोटो के बाद अब व्हाट्सएप पर हाई-क्वालिटी वीडियो शेयरिंग फीचर पर काम कर रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स (Beta Testers) के पास पहले से ही मौजूद है.
WhatsApp New Feature
आपको बता दें कि व्हाट्सएप के इस हाई-क्वालिटी वीडियो शेयरिंग नए फीचर को एंड्रॉयड 2.23.14.10 के लिए तैयार किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप ड्राइंग एडिटर में एक बटन को ऐड भी कर सकता है. इस बटन को यूजर्स हाई-क्वालिटी वीडियो भेजने के लिए इनेबल कर सकेंगे. हालांकि इस फीचर के जुड़ जाने के बाद भी यूजर्स ओरिजनल क्वालिटी में वीडियो नहीं भेज सकेंगे. लेकिन पहले के मुकाबले अच्छी क्वालिटी में वीडियो भेज सकेंगे. इस फीचर के जुड़ने पर हाई-क्वालिटी वाली फोटो सुविधा के प्रकार ही किसी भी वीडियो के लिए डिफॉल्ट ऑप्शन हमेशा "स्टैंडर्ड क्वालिटी" होता है. ऐसे में जब भी आप हाई-क्वालिटी के साथ एक नया वीडियो भेजना चाहेंगे तो उसे हर बार हाई-क्वालिटी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इतना ही नहीं जब भी कोई यूजर्स हाई-क्वालिटी ऑप्शन का इस्तेमाल करके वीडियो सेंड करता है तो उस चैट में हाई-क्वालिटी वाले वीडियो के रूप में ही मार्क किया जाएगा. यह हाई क्वालिटी फोटो फीचर के जैसा ही है. जैसे आप हाई क्वालिटी वाली फोटो फीचर का प्रयोग करते हैं तो मैसेज बबल में एक नया टैग अपने आप से जुड़ जाता है, वैसे ही हाई क्वालिटी वीडियो शेयर फीचर में भी होगा.
फिलहाल इस नए फीचर को अभी सिर्फ बीटा टेस्टर्स द्वारा ही इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस नए फीचर को कंपनी जल्द ही लोगों के लिए भी पेश कर सकती है. इसके बाद आप भी आसानी से बेहतरीन क्वालिटी में किसी को भी वीडियो शेयर कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: WhatsApp ने शुरू किया in-app चैट स्पोर्ट फीचर, डेस्कटॉप यूजर्स को मिलेगा फायदा; जानिए डिटेल्स