WhatsApp New Feature: गलती से मैसेज हो गया डिलीट! अब कैसे उसे वापस पाएं? जानें तरीका

 
WhatsApp New Feature: गलती से मैसेज हो गया डिलीट! अब कैसे उसे वापस पाएं? जानें तरीका

WhatsApp New Feature: सबसे ज्यादा चैटिंग और मैसेज भेजने के लिए व्हाट्सऐप का इस्तेमाल होता है. व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है. इस बार का फीचर कुछ ऐसा है जिसे जानकार आप काफी खुश हो जाएंगे.

व्हाट्सऐप एक ऐसा फीचर लाने की तैयारी में है जिसमें आप डिलीट किये हुए मैसेज को वापस ला सकते हैं. व्हाट्सएप इस फीचर को एप्लिकेशन के भविष्य के अपडेट के लिए लाने पर काम कर रहा है. इसकी मदद से गलती से डेलीट हुआ मैसेज भी आप undo कर सकते हैं. आइये जानते हैं इस फीचर की खासियत.

WhatsApp New Feature कैसे काम करेगा

कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिए एक खास फीचर लाने की तैयार में है जिससे मैसेज डिलीट करने के बाद भी उनके पास सेव रहेगा. व्हाट्सऐप अभी तक अपने यूजर्स के लिए प्राइवेसी से सम्बंधित भी बढ़िया फीचर लेकर आया है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है. इसका उद्देश्य लोगों को और बेहतर एक्सपीरिएंस करवाना है. अब ये अपडेट कब तक आएगा. इसकी जानकारी कंपनी ने फिलहाल नहीं दी है. लेकिन बीटा वर्जन में टेस्ट हुए इस फीचर के जो रिव्यू आ रहे हैं उस हिसाब से इसे जल्द ही सभी के लिए लांच कर दिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp New Feature: गलती से मैसेज हो गया डिलीट! अब कैसे उसे वापस पाएं? जानें तरीका
whatsapp

गांव और शहरी क्षेत्रों में भी इंटरनेट की मदद से लोग व्हाट्सऐप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. ये चलाने में काफी आसान होता है और हर कोई इसमें आसानी से मिल जाता है. इस प्लेटफॉर्म पर शायद ही कोई होगा जो अभी तक ना जुड़ा हो. बूढ़े, बच्चे और जवान सभी के स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: Light LED Bulb: हल्की रोशनी से मिलेगी चैन की नींद, बहुत सस्ती मिल रहा एलईडी बल्ब, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story