WhatsApp New Feature: अब 30 मिनट का काम होगा 10 सेकेंड में! फाइल शेयरिंग की बढ़ी लिमिट, जानिए तरीका

 
WhatsApp New Feature: अब 30 मिनट का काम होगा 10 सेकेंड में! फाइल शेयरिंग की बढ़ी लिमिट, जानिए तरीका

WhatsApp New Feature: चैटिंग के साथ अब व्हाट्सऐप पर तमाम ऐसे फीचर्स आ गए हैं जो बहुत पॉपुलर हो रहे हैं. आपको बता दें कि व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए हमेशा नए फीचर्स लाता रहता है. व्हाट्सऐप पर तीन नए बेहतर फीचर लॉन्च कर दिया गया है. अब यूजर्स 30 फाइल की जगह 100 फाइलें शेयर कर सकेंगे. इन अपडेट फीचर्स में 100 मीडिया फाइलों तक शेयर करने का ऑप्शन, डॉक्यूमेंट कैप्शन और लोंग ग्रुप सब्जेक्ट और डिस्क्रिप्शन शामिल हैं. गूगल प्ले पर व्हाट्सएप के आधिकारिक चेंजलॉग ने इन तीनों फीचर्स को लिस्ट किया है. पहले यूजर्स एक बार में 30 मीडिया फाइलें भेज सकते थे.

नए अपडेट के साथ इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप यूजर अब अपने व्हाट्सऐप ग्रुप्स के लिए एक लंबा सब्जेक्ट और सब्जेक्ट डिस्क्रिप्शन चुन सकते हैं. कंपनी ने अब ग्रुप सब्जेक्ट्स और डिस्क्रिप्शन के कैरेक्टर काउंट को बढ़ा दिया है जिससे यूजर्स एजेंडा, उद्देश्य या मैसेज को बेहतर तरीके से बता सकें.

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp New Feature: अब 30 मिनट का काम होगा 10 सेकेंड में! फाइल शेयरिंग की बढ़ी लिमिट, जानिए तरीका
whatsapp

WhatsApp New Feature के क्या हैं फायदा

नया फीचर स्नैपचैट की तरह ही व्हाट्सऐप यूजर्स अब अपनी डिस्प्ले पिक्चर का डिजिटल अवतार बना सकते हैं. इस फीचर को पहले भी रोल आउट किया जा चुका है. हालांकि, अब कंपनी नए फीचर के बारे में यूजर्स के बीच ज्यादा जागरूकता पैदा करने के लिए नए फीचर पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

यूजर अवतार बनाकर खुद को अधिक स्पष्ट रूप से व्यक्त कर सकते हैं.तीनों नए फीचर्स अब उन यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं जो एंड्रॉइड पर व्हाट्सऐप का यूज करते हैं और जिनके पास व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन है. हाल ही में व्हाट्सऐप ने iOS के लिए एक बीटा वर्जव शुरू किया था जिससे टेस्टर्स एक बार में 100 मीडिया फाइल तक भेज सकते थे.

इसे भी पढ़ें: Fire-Boltt Apollo: वॉयस असिस्टेंट वाले फीचर्स के साथ आ गई स्टाइलिश स्मार्टवॉच, जानिए खूबी

Tags

Share this story