WhatsApp New Feature: अब नहीं लीक होगी आपकी प्राइवेट चैट! आ गया गजब का फीचर, जानें प्रोसेस

 
WhatsApp New Feature: अब नहीं लीक होगी आपकी प्राइवेट चैट! आ गया गजब का फीचर, जानें प्रोसेस

WhatsApp New Feature: अक्सर लोग व्हाट्सऐप पर चैट करते वक्त ये सोचते हैं कि कहीं उनकी प्राइवेट चैट लीक न हो जाए. अब मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने एक नया फीचर निकाला है. इसमें आप प्राइवेसी सेट कर सकते हैं.

यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए कंपनी नए-नए फीचर्स जारी करती रहती है. लेकिन, आप भी अब नए एक्सटेंशन ऐड करके अपने वॉट्सऐप चलाने के एक्सपीरिएंस को एक नया रूप दे सकते हैं. दरअसल व्हाट्सऐप ने एक प्राइवेसी एक्सटेंशन व्हाट्सऐप वेब के लिए निकाला है जिसका इस्तेमाल करके आप प्राइवेट चैट कर सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे काम करेगा ये नया फीचर.

WhatsApp New Feature से मिलेगी प्राइवेसी

ये एक्सटेंशन WhatsApp Web के लिए काम करते हैं. यानी आप वॉट्सऐप को डेस्कटॉप पर लॉगिन कर इन एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. हम आज यहां पर Privacy Extension For WhatsApp Web एक्सटेंशन की बात कर रहे हैं. ये क्रोम और फायरफॉक्स दोनों ब्राउजर के लिए काम करता है. इसकी हेल्प से आप आसानी से सीक्रेट चैट कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp New Feature: अब नहीं लीक होगी आपकी प्राइवेट चैट! आ गया गजब का फीचर, जानें प्रोसेस
whatsapp

ये वॉट्सऐप पर एक्स्ट्रा प्राइवेसी लेयर ऐड कर देता है. जिससे ये मैसेज को ब्लरी या हाइड कर देता है. इस वजह से आपके बगल या पीछे बैठा व्यक्ति आपके व्हाट्सऐप चैट को नही देख पाएगा.

इसका ब्लर ऑप्शन है मजेदार

मैसेज चेक करते समय ये पब्लिक या वर्क प्लेस के लिए काफी बढ़िया एक्सटेंशन या ऐड ऑन है. जब तक आप माउस प्वॉइंटर को मैसेज पर नहीं ले जाते हैं तब तक वो ब्लर रहते हैं. व्हाट्सएप पर आप ब्लर फंक्शन को सर्च बार या ऑप्शन से डिसेबल कर सकते हैं. इसके लिए इसमें कई ऑप्शन्स दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: ZTE Libero 5G 3: अब फोटो खिंचेगी झकास! आ गया 3 कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story