आया नया फीचर! अब चार स्मार्टफोन में एक साथ दौड़ेगा Whatsapp, मार्क जकरबर्ग ने की घोषणा

 
आया नया फीचर! अब चार स्मार्टफोन में एक साथ दौड़ेगा Whatsapp, मार्क जकरबर्ग ने की घोषणा

वाट्सएप (Whatsapp) अपने यूजर्स के लिए आएदिन कोई न कोई नया फीचर लेकर आता रहता है. वहीं इस बार वाट्सएप अपने यूजर्स एक लिए एक ऐसा फीचर लेकर आया है जिससे अब चार अलग-अलग स्मार्टफोन में एक ही वाट्सएप अकाउंट चलेगा. इसके लिए ग्राहकों को अब किसी दूसरे अकाउंट या फोन नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस बात की घोषणा खुद मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने की है.

वाट्सएप के नए फीचर को लेकर मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अपने फेसबुक पर पोस्ट लिखी है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि "आज से आप अधिकतम चार फोन में एक ही वाट्सएप अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं". वाट्सएप ने आज ‘कम्पेनियन मोड’ फीचर को रोलआउट किया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स को मल्टी-डिवाइस का सपोर्ट मिलेगा. गौरतलब हो कि इस फीचर को पहले बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया गया था. अब लोग इसे अपने बाकी स्मार्टफोन में भी यूज कर सकते हैं.

ऐसे करें अन्य फोन से कनेक्ट

अगर आप अपने वाट्सएप को अन्य स्मार्टफोन से कनेक्ट करना चाहते हैं तो आपको सेकेंडरी डिवाइस के वाट्सएप एप्लीकेशन में जाकर फोन नंबर दर्ज करना होगा. फिर आपके प्राइमरी डिवाइस पर एक ओटीपी आएगा. जिसे डालते ही आपका वाट्सएप दूसरे फोन में चालू हो जाएगा. इसके अलावा प्राइमरी फोन से कोड स्कैन करके भी अन्य डिवाइस या फोन में अपना वा्टसएप चला सकते हैं. ध्यान रहें कि अगर पहले वाले डिवाइस में आपका वाट्सएप डिएक्टिवेट हो गय़ा है तो अन्य किसी भी फोन में वह नहीं चलेगा.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: वाह! एसी की तरह दीवार पर फिट हो जाता है ये छोटू Cooler, बेहद कम बिजली में कमरे को बना देगा शिमला

Tags

Share this story