WhatsApp New Feature: यूजर्स को जल्द मिलने वाला है ‘View Once Text’ फीचर, जानें क्या है इसकी खासियत

 
WhatsApp New Feature: यूजर्स को जल्द मिलने वाला है ‘View Once Text’ फीचर, जानें क्या है इसकी खासियत

WhatsApp New Feature: सबसे ज्यादा चैटिंग के लिए इस्तेमाल होने वाली मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप है. इस बार मेटा अपने यूजर्स के लिए एक बेहद ही आकर्षक फीचर लाने की तैयारी कर रही है. व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसकी मदद से यूजर्स View Once Text का इस्तेमाल करके वीडियो और इमेज भेज सकते हैं.

वॉट्सऐप को एक ऐसे फीचर पर काम करते हुए देखा गया है, जो उसके यूजर्स के लिए मैसेज में प्राइवेसी को और बेहतर बनाते है. मैसेजिंग ऐप के फीचर ट्रैकर ने अब वॉट्सऐप को एंड्रॉयड पर "व्यू वन्स" टेक्स्ट मैसेज भेजने की क्षमता पर काम करते हुए देखा है. आइये जानते हैं इस नए फीचर की खासियत.

WhatsApp Group Join Now

WhatsApp New Feature में क्या है खासियत

इससे मैसेज में यूजर्स को इमेज और वीडियो को "VIew Once" मैसेज के रूप में भेजने की सुविधा मिलती है. जिसे देखने के तुरंत बाद यह गायब हो जाता है. WABetaInfo की रिपोर्ट में पता चला है कि मेटा की मैसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप ने हाल ही में गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सऐप का वर्जन 2.22.25.20 रोलआउट किया गया है.

WhatsApp New Feature: यूजर्स को जल्द मिलने वाला है ‘View Once Text’ फीचर, जानें क्या है इसकी खासियत
WhatsApp New Feature

वॉट्सऐप के इस बीटा वर्जन में एक फीचर की बात की है, जो यूजर्स को "Once View Text” मैसेज भेजने देता है. मैसेज भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला बटन एक लॉक आइकन भी दिखाता है, जो मैसेज के रिलीज होने से पहले फीचर का स्वरूप बदल सकता है.

इसे भी पढ़ें: Gas Room Heater: ज्यादा बिजली बिल से मिलेगी मुक्ति! घर ले आएं गैस रूम हीटर, चुटकियों में गर्म करेगा कमरा, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story