WhatsApp New Features: व्हाट्सएप पर अब भेज सकेंगे HD फोटो, नए फीचर के जानिए बेनिफिट्स

  
WhatsApp New Features: व्हाट्सएप पर अब भेज सकेंगे HD फोटो, नए फीचर के जानिए बेनिफिट्स

WhatsApp New Features: व्हाट्सएप बहुत जल्द एक शानदार अपडेट लाने को तैयारी कर रहा है। इस अपडेट के तहत व्हाट्सएप पर HD फोटो ट्रांसफर करना मुमकिन हो जाएगा। अभी के मौजूदा बीटा वर्जन में फोटो कॉम्प्रेस होकर ट्रांसफर होती है। मेटा के ऐप व्हाट्सएप ने इस नए फीचर से जुड़ा एक नया बीटा वर्जन रिलीज किया है। व्हाट्सएप ने लेटेस्ट iOs और बीटा वर्जन के लिए टेस्टिंग भी शुरू कर दी है।

मौजूदा समय में अगर कोई फोटो भेजी जाती है तो वो कंप्रेस होकर ट्रांसफर होती है। इससे फोटो की क्वालिटी में असर पड़ता है। अक्सर यूजर्स की शिकायत रहती है की whatsapp पर फोटो भेजने पर क्वालिटी अच्छी नहीं जाती है। अब इस समस्या का निपटारा बहुत जल्द होने वाला है।

WhatsApp New Features में क्या है नया

बहुत जल्द ही यूजर्स को हाई क्वालिटी इमेजेस शेयर करने की सुविधा whatsapp देने जा रहा है। स्‍क्रीनशॉट में एचडी क्‍वॉलिटी में फोटो भेजने का विकल्प दिखाई देता है। HD क्‍वॉलिटी इमेजेस ज्‍यादा क्लियर तो होती हैं, लेकिन स्‍टैंडर्ड क्‍वॉलिटी फोटोज के मुकाबले वह ज्‍यादा डेटा और स्‍पेस भी आक्युपाई करती हैं। इसका मतलब है कि HD फोटोज सेंड करने पर डेटा ज्‍यादा खर्च होगा। HD फोटोज को सेव करने के लिए स्टोरेज की जरूरत भी अधिक होगी।

जानकारी के मुताबिक, यह फीचर वर्तमान में iOS बीटा वर्जन 23.11.0.76 और Android बीटा वर्जन 2.23.12.13 पर उपलब्ध होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, HD क्वॉलिटी ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद भी वॉट्सऐप इमेज को थोड़ा कम्‍प्रेस तो करेगा ही।

HD फोटो भेजने का बढ़ा क्रेज

फोटो भेजने के लिए स्‍टैंडर्ड क्‍वॉलिटी का विकल्प ही डिफॉल्‍ट होगा। HD फोटो भेजने के लिए यूजर को हर बार वह ऑप्‍शन सेलेक्‍ट करना होगा। HD फोटो भेजने पर Whatsapp उसके साथ थंबनेल में छोटा एचडी आइकन भी लगाएगा। हालांकि इस फीचर की मदद से स्‍टेटस में HD फोटो नहीं लगाई जा सकेगी। अगले कुछ हफ्तों में यह फीचर सभी यूजर्स के लिए आ सकता है।

इसे भी पढ़ें: iQOO Neo 7 Pro 5G: 120W फास्ट चार्जिंग के साथ जल्द आ रहा नया स्मार्टफोन, भूचाल मचा देगा कैमरा, जानें कितनी होगी कीमत

Share this story

Around The Web

अभी अभी