Whatsapp Poll Feature: अब व्हाट्सएप पर क्रिएट कर सकेंगे पोल! जानें कब तक आएगा ये फीचर

 
Whatsapp Poll Feature: अब व्हाट्सएप पर क्रिएट कर सकेंगे पोल! जानें कब तक आएगा ये फीचर

Whatsapp Poll Feature: मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप अक्सर नए फीचर लांच करता रहता है. इसी कड़ी में दिवाली के मौके पर कंपनी ने पोल फीचर लाने का मन बनाया है. फिलहाल अभी इस पर टेस्टिंग चल रही है. लेकिन बहुत जल्द ये यूजर्स के लिए मौजूद होगा.

रिपोर्ट के अनुासर, मेटा के स्वामित्व वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप Polls क्रिएट करने की सुविधा को वन-टू-वन चैट्स में भी रोल आउट कर रहा है. हालांकि, फिलहाल यह फीचर कुछ लकी बीटा टेस्टर्स के लिए आया है.

कैसे काम करेगा Whatsapp Poll Feature

वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स पर अपनी नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट WAbetainfo ने रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp कुछ बीटा टेस्टर्स को वन-टू-वन चैट के लिए Polls फीचर रोल आउट कर रहा है. इस फीचर की मदद से पोल क्रिएट करके यूजर एक प्रश्न पूछ सकते हैं और कुछ डिफॉल्ट ऑप्शन दे सकते हैं ताकि आप यह जान सकें कि किस ऑप्शन को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं.

WhatsApp Group Join Now
Whatsapp Poll Feature: अब व्हाट्सएप पर क्रिएट कर सकेंगे पोल! जानें कब तक आएगा ये फीचर

वन-टू-वन चैट में पोल बनाने की एबिलिटी कुछ लकी बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. उन्हें Google Play Store से एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करना होगा. अगर इसके बाद भी आपको यह फीचर नहीं मिल रहा है तो परेशान न हों. जल्द ही इसे अन्य यूजर्स के लिए भी रोल आउट किया जाएगा. इससे पहले व्हाट्सएप के कुछ बीटा टेस्टर्स को व्हाट्सऐप ग्रुप में पोल बनाकर उसे ग्रुप मेंबर्स के साथ शेयर करने की सुविधा दी थी.

इसे भी पढ़ें: OPPO A77 Smartphone: दिवाली में तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा इस 5G स्मार्टफोन पर, जानें कीमत और फीचर्स

Tags

Share this story