WhatsApp Rules: आप भी हर दिन भेजते हैं गुड मॉर्निंग का मैसेज? तो सतर्क रहें वरना हो सकती है परेशानी

 
WhatsApp Rules: आप भी हर दिन भेजते हैं गुड मॉर्निंग का मैसेज? तो सतर्क रहें वरना हो सकती है परेशानी

WhatsApp Rules: आज के समय में हर दूसरा इंसान व्हाट्सएप का इस्तेमाल अपने मोबाइल में करता है. यह एक मैसेजिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप चैट के साथ वीडियो या ऑडियो कॉल भी कर सकते हैं. इससे चैटिंग बहुत आसान हो जाती है और इसके जरिए बहुत से लोग सुबह गुड मॉर्निंग का मैसेज या रात को गुड नाइट का मैसेज भेजते हैं.

इसमें कई ऐसी बातें हैं जिन्हें आपको जानना चाहिए. अगर आप किसी को आपत्तिजनक मैसेज भी नहीं भेज सकते या किसी मैसेज से किसी को परेशान भी नहीं कर सकते हैं चलिए आपको इसकी डिटेल्स बताते हैं.

क्या हैं नए WhatsApp Rules?

अगर आपका काम हर सुबह हर ग्रुप में गुड मॉर्निंग का मैसेज भेजना है तो अब ये बंद हो सकता है. दरअसल, खबर है कि अगर आप किसी मैसेज को बार-बार किसी को भेजते हैं तो कंपनी उसे स्पैम मान लेगी. इससे आपका व्हाट्सएप अकाउंट बैन हो सकता है. इतना ही नहीं कई और भी मैसेज हैं जिन्हें अगर आप किसी को बार-बार भेज रहे हैं तो आपका अकाउंट बैन किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Rules: आप भी हर दिन भेजते हैं गुड मॉर्निंग का मैसेज? तो सतर्क रहें वरना हो सकती है परेशानी

ये आपको पता भी नहीं चलेगा. अगर आप ज्यादातर कॉन्टेक्ट किसी को भेजते हैं तो भी आपका अकाउंट बैन किया जा सकता है. इसलिए आपको इन कामों को करने से बचना चाहिए क्योंकि अगर आपके पास एक नंबर है तो आपका WhatsApp बंद हो सकता है. ये ये नियम हर किसी के लिए अनिवार्य है.

एक ही मैसेज बार-बार भेजने से बचें!

आज के समय में WhatsApp के जरिए ना सिर्फ दोस्तों या रिश्तेदारों से कनेक्ट रहता है. किसी मैसेज को दूसरे ग्रुप में हर दिन भेजना उनका काम होता है तो ऐसे लोगों का अकाउंट बैन किया जा सकता है. WhatsApp के जरिए अब लोग ना सिर्फ चैटिंग या कॉलिंग ही करते हैं बल्कि इससे पैसों का लेन-देन भी होने लगा है. इससे लोग बिजनेस भी करते हैं, पढ़ाई भी करते हैं और इसका उपयोग लॉकडाउन के दौरान ज्यादा हो गया था. अब कोई भी मैसेज करना हो तो सबसे पहले व्हाट्सअप ही खुलता है.

इसे भी पढ़ें: Google पर ग्राहकों की जासूसी करने वाले आरोपों में कितना है दम? पढ़ें

Tags

Share this story