{"vars":{"id": "109282:4689"}}

WhatsApp हुआ अब पहले से भी ज्यादा सुरक्षित, बिना कोड डाले नहीं कर पाएंगे लॉगिन

 

WhatsApp Security Code: आजकल हर कोई व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करता है. ऐसे में प्राइवेसी का ख्याल रखना बेहद जरुरी है. कंपनी ने ये फीचर इसलिए निकाला है जिससे मल्टीपल डिवाइस में लॉग इन करने से अकाउंट फ्रॉड का शिकार न हो जाए. अब बिना कोड डाले दूसरे डिवाइस पर व्हाट्सऐप नहीं खुलेगा.

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए ये फीचर लेकर आया है. कंपनी ने पिछले साल एक मल्टी-डिवाइस फीचर पेश किया था जो यूजर्स को अपने स्मार्टफोन के बिना एक से अधिक डिवाइस पर अपना व्हाट्सएप अकाउंट एक्सेस करने की अनुमति देता है. आइये जानते हैं व्हाट्सऐप का नया फीचर कैसा है.

WhatsApp Security Code का फीचर कैसे काम करता है

यह नया फीचर यूजर्स को 6 अंकों के कोड के साथ अपने व्हाट्सएप अकाउंट में सुरक्षित रूप से लॉग-इन करने की अनुमति देगा. जब आप दूसरे स्मार्टफोन पर अपना WhatsApp Login करेंगे तो आपके प्राइमरी स्मार्टफोन पर एक OTP आएगा. इस 6 अंकों के ओटीपी को डालने के बाद ही आप दूसरे स्मार्टफोन में अपना व्हाट्सएप खोल पाएंगे.

Credit - Pixabay

आप प्राथमिक डिवाइस पर प्राप्त 6 अंकों के लॉग-इन कोड को दर्ज करते हैं, वैसे ही आप दूसरे डिवाइस पर अपना व्हाट्सएप एक्सेस कर पाएंगे. यह फीचर फिलहाल एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर कुछ ही बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है. व्हाट्सएप ने हाल ही में Android यूजर्स के लिए बीटा अपडेट में कंपेनियन मोड को रोलआउट किया है. इस फीचर के आने से अब आपको सिक्योरिटी की टेंशन नहीं होगी. अब जब तक आप कोड नहीं डालेंगे तब तक कोई दूसरा शख्स इसे एक्सेस नहीं कर सकता है.

इसे भी पढ़ें: Electricity Saver Device: बिजली का बिल कम करना है तो लगा लें ये डिवाइस, गीजर और हीटर चलेंगे भनाभन! जानें कीमत