WhatsApp काल करने वालों की बल्ले-बल्ले! अब कंपनी ला रही ये जबरदस्त फीचर, जानिए क्या

 
WhatsApp काल करने वालों की बल्ले-बल्ले! अब कंपनी ला रही ये जबरदस्त फीचर, जानिए क्या

वाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल आज के समय में हर कोई करता है लेकिन अब लोग वाट्सएप की काल का प्रयोग भी खूब करने लगे हैं, क्योंकि अच्छी बात ये है कि इसमें रिकॉर्डिंग नहीं हो सकती है. वहीं अगर आप वाट्सएप कालिंग करते हैं तो अब कंपनी आपके लिए शॉर्टकट काल का ऑप्शन लेकर आ रही है जिसमें आप बिना वाट्सएप खोले ही ऊपर से ही काल सकते हैं.

जिस फीचर के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं उसका नाम WhatsApp Shortcut calling है. इस फीचर के आने से यूजर्स बिना वाट्सएप ओपन किए ही किसी को भी फोन कर पाएंगे. इससे लोगों को काफी आसानी रहेगी. साथ ही किसी के सामने आपको अपना वाट्सएप भी नहीं खोलना पड़ेगा.

WhatsApp Group Join Now

कॉलिंग फीचर की टेस्टिंग शुरू

आपको बता दें कि इस अपेडट को गूगल प्ले स्टोर बीटा प्रोग्राम के जरिए रोलआउट किया जाएगा. WhatsApp के 2.23.3.15 वर्जन अपडेट में कॉलिंग फीचर को दिया जा रहा है. मौजूदा वक्त में कॉलिंग फीचर की टेस्टिंग की जा रही है. वहीं वाट्सएप की तरफ से इन-ऐप बैनर फीचर पर काम किया जा रहा है, जिसकी मदद से आप अपने डॉक्यूमेंट को ब्राउज कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें: WhatsApp आज से इन स्मार्टफोन पर नहीं करेगा काम! जानें क्यों हुआ ये बदलाव

Tags

Share this story