WhatsApp ने शुरू किया in-app चैट स्पोर्ट फीचर, डेस्कटॉप यूजर्स को मिलेगा फायदा; जानिए डिटेल्स

 
WhatsApp ने शुरू किया in-app चैट स्पोर्ट फीचर, डेस्कटॉप यूजर्स को मिलेगा फायदा; जानिए डिटेल्स

Whatsapp: स्मार्टफोंस और डेक्सटॉप और लैपटॉप्स पर इंस्टेंट मैसेजिंग एक्सपीरियंस देने वाली ऐप और कंपनी Whatsapp अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स का अपडेट लेकर आती रहती है। इसी क्रम में पिछले हफ्ते Whatsapp में अपने विंडोज ऐप के लिए 3 नए फीचर्स लॉन्च किए थे। अब फिर से Whatsapp ने अपने विंडोज यूजर्स के लिए एक नए अपडेट का खुलासा किया है। इस अपडेट के अंतर्गत डेक्सटॉप यूजर्स को in-app chat support मिलेगा। आइए जानते हैं क्या खासियत है इस अपडेट फीचर की…

कैसा है नया Whatsapp फीचर

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, meta के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म Whatsapp ने विंडोज यूजर्स के लिए इन-ऐप चैट सपोर्ट शुरू कर दिया है। ये फीचर Android और iOS यूजर्स के लिए पहले से ही उपलब्ध है। in-app chat support यूजर्स को ऑफिशियल Whatsapp सपोर्ट से कॉन्टैक्ट करने और वॉट्सऐप चैट के अंदर रिसीव करने देगा.

WhatsApp Group Join Now

वॉट्सऐप Chat Support केवल विंडोज यूजर्स के लिए
फिलहाल इस फीचर का फायदा केवल विंडोज ऐप यूजर्स को ही होगा। इसके लिए लेटेस्ट Beta अपडेट इंस्टॉल करना होगा और फिर फीचर का इस्तेमाल करने के लिए contact us का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।

कैसे काम करेगा वॉट्सऐप Chat Support

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगर आप WhatsApp chat support लेते है तो आप आसानी से चैट के दौरान आ रही किसी भी कॉल को आन्सर कर सकते हैं। इसके लिए आप ईमेल के जरिए सपोर्ट हासिल करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। यूजर्स नए फीचर की मदद से ऐप के अंदर सपोर्ट हासिल कर सकेंगे और उन्हें वॉट्सऐप सपोर्ट से कॉन्टैक्ट करने के लिए ऐप छोड़ने की छोड़ने की जरूरत नहीं होगी।

ये फीचर आपके टाइम की काफी बचत कर सकता है। इसके अलावा आप WhatsApp सपोर्ट टीम के साथ रीयल-टाइम चैट में शामिल हो सकते हैं। यानी ऐप पर इस्तेमाल करने में आ रही कोई भी परेशानी का सॉल्यूशन आपको चुटकियों में मिल जाएगा। ध्यान देने वाली बात ये है की फीचर फिलहाल विंडोज यूजर के लिए है। आगे आने वाले समय में संभावना है कि जल्द ही इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए शुरू किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, सीधे 6000 रुपए की छूट; जानें डील

Tags

Share this story