WhatsApp Tricks: आपके खास मित्र ने मैसेज भेजकर कर दिया डिलीट? तो पढ़ने के लिए तुरंत अपनाएं ये ट्रिक्स

 
WhatsApp Tricks: आपके खास मित्र ने मैसेज भेजकर कर दिया डिलीट? तो पढ़ने के लिए तुरंत अपनाएं ये ट्रिक्स

WhatsApp Tricks: दुनिया का सबसे बेहतरीन मैसेजिंग एप्लीकेशन व्हाट्सएप है जिसमें चैटिंग, वीडियो और ऑडियो कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके जरिए चैटिंग करने का तरीका बहुत आसान हो जाता है.

एक कॉमन परेशानी है वो ये कि कोई भी मैसेज भेजकर डिलीट कर देता है और हमारे अंदर उत्सुकता हो जाती है कि आखिर उसने भेजा क्या होगा? ये सवाल हमें बार-बार परेशान तो करता है लेकिन हम कुछ कर नहीं पाते. मगर यहां हम आपको कुछ WhatsApp Tricks बताएंगे जिससे आपकी ये परेशानी खत्म हो जाएगी.

क्या है WhatsApp Tricks?

व्हाट्सएप का इस्तेमाल आज के समय हर दूसरा आदमी कर रहा है. अगर आपको किसी ने व्हाट्सएप पर मैसेज किया है और आपने अभी नोटिफिकेशन ही सुनी तभी मैसेज डिलीट कर दिया गया. तो इसके लिए आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. यहां कुछ ट्रिक्स बताते हैं बस उन्हें फॉलो कर लीजिए.

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Tricks: आपके खास मित्र ने मैसेज भेजकर कर दिया डिलीट? तो पढ़ने के लिए तुरंत अपनाएं ये ट्रिक्स
  1. डिलीट मैसेज अगर आप पढ़ना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से Notisave ऐप डाउनलोड कर लें.
  2. इसके बाद उस एप्लीकेशन को ऑन करके नोटिफिकेशन Allow पर क्लिक कर दें.
  3. अब जब भी कोई अपना मैसेज भेजकर डिलीट करता है तो वो नोटिसेव एप्लीकेशन में सेव हो जाएगा.
  4. इसके बाद आपको नोटिफिकेशन भी आएगी जिसे आपको ओपेन करना होगा.
  5. जब आप नोटिसेव ऐप ऑन करते हैं तो डिलीट हुआ मैसेज आसानी से पढ़ सकते हैं.

आपको बता दें, जब से व्हाट्सएप आया है तब से इस ऐप ने काफी प्रसिद्धि हासिल की है. इसमें आपको समय समय पर कई फीचर्स मिले होंगे जिससे आपको फायदा ही हुआ होगा. व्हाट्सएप पर अब रिएक्शन दे सकते हैं, ग्रुप कॉल कर सकते हैं और पेमेंट भी कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Smart LED TV Offer: दिवाली में खूब चला लूट ऑफर! 30 हजार की टीवी मात्र 9 हजार में मिल रहा, जानें कैसे

Tags

Share this story