WhatsApp Update: अगर चाहते हैं कि आपका DP और Last Seen ना देखे कोई, तो करें ये जबरदस्त सेटिंग, जानें

 
WhatsApp Update: अगर चाहते हैं कि आपका DP और Last Seen ना देखे कोई, तो करें ये जबरदस्त सेटिंग, जानें

WhatsApp Update: आज शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो जिसके पास स्मार्टफोन हो और वो WhatsApp ना चलाता हो. लगभग हर व्यक्ति व्हाट्सएप चलाता है जिसके कारण हमारी बहुत सारी जानकारियां व्हाट्सएप पर मौजूद रहती हैं.एक ओर जहां DP हमारी फोटो दिखाती है, तो लास्ट सीन से पता लगता है कि आखिरी बार हमने कब ऐप खोला था. यह निजी जानकारी हम हर किसी के साथ साझा नहीं कर पाते.

ऐसे में कई बार में कॉन्टैक्ट लिस्ट से ऐसे नंबर ब्लॉक करने या डिलीट करने की जरूरत हो जाती है, जिनसे हम DP और लास्ट सीन छिपाना चाहते हैं. लेकिन व्हाट्सएप ने अब ये टेंशन खत्म कर दी है. अब आप व्हाट्सएप सेटिंग्स में बदलाव करके किसी से भी अपनी प्रोफाइल पिक्चर और लास्ट सीन छिपा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Update: अगर चाहते हैं कि आपका DP और Last Seen ना देखे कोई, तो करें ये जबरदस्त सेटिंग, जानें

ऐसे छिपाएं DP या Last Seen

स्टेप 1: अपने Android या iPhone पर अपना WhatsApp खोलें.

स्टेप 2: तीन-डॉट विकल्प पर क्लिक करें.

स्टेप 3: सेटिंग> अकाउंट> प्राइवेसी> प्रोफाइल फोटो पर जाएं.

स्टेप 4: अब, 'My contacts except' चुनें और उन कॉन्टैक्ट्स को चुनें, जिनसे आप अपनी प्रोफाइल फोटो छिपाना चाहते हैं.

इसी तरह, आप लास्ट सीन के लिए भी My contacts except का ऑप्शन दिया जाता है.

इसके अलावा, उपयोगकर्ता अपने 'About' को चुने हुए कॉन्टैक्ट से भी छिपा सकते हैं.

इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.

ये भी पढ़ें : WhatsApp Update: अब व्हाट्सएप ऑन किए बिना आप किसी को भेज सकेंगे मैसेज, तुरंत जानें ये काम की ट्रिक

Tags

Share this story