Whatsapp Update: पुराने आईफोन पर दिवाली के बाद काम नहीं करेगा व्हाट्सएप, जानें क्या है इसकी वजह

 
Whatsapp Update: पुराने आईफोन पर दिवाली के बाद काम नहीं करेगा व्हाट्सएप, जानें क्या है इसकी वजह

Whatsapp Update: मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने आईफोन यूजर्स के लिए नया अपग्रेड वर्जन तैयार किया है. पुराने आईफोन यूजर्स को अब व्हाट्सएप अपडेट करना पड़ेगा. यानी कि यूजर्स को या तो iOS का नया वर्जन इंस्टॉल करना होगा या फिर उनका स्मार्टफोन अपग्रेड करना होगा.

लेटेस्ट वर्जन में Whatsapp Update के मिलेंगे कई फीचर्स

कंपनी ने बताया है कि iOS 10 और iOS 11 पर काम करने वाले आईफोन मॉडल्स अब व्हाट्सऐप के लिए सपोर्ट खत्म कर रहे हैं. यह बदलाव 24 अक्टूबर से लागू होने जा रहा है. अगर आपने लंबे वक्त से पुराना फोन अपग्रेड नहीं किया है और व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं तो आपको अब अपग्रेड करना होगा.

Whatsapp Update: पुराने आईफोन पर दिवाली के बाद काम नहीं करेगा व्हाट्सएप, जानें क्या है इसकी वजह

दिवाली के बाद पुराने आईफोन मॉडल्स में व्हाट्सऐप काम करना बंद कर देगा. ऐसे में यूजर्स के पास iOS को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने या फिर अपना डिवाइस अपग्रेड करने का विकल्प होगा. पुराना ऐपल डिवाइस अपग्रेड ना करने की स्थिति में आप मेसेजिंग ऐप का ऐक्सेस खो सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

व्हाट्सएप के इस बदलाव से यूजर्स को होगी दिक्कत!

इस बदलाव से प्रभावित होने वाले आईफोन यूजर्स की संख्या काफी कम है. iPhone 5 या iPhone 5C इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपने iOS को व्हाट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर ऐप का इस्तेमाल जारी रख सकेंगे. व्हाट्सऐप लगातार बेहतर प्राइवेसी, फीचर्स और यूजर इंटरफेस पर काम करता रहता है. यही वजह है कि मेसेजिंग ऐप लेटेस्ट एंड्रॉयड और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर फोकस करती है.

इसे भी पढ़ें: Flipkart Diwali Sale: दिवाली ऑफर में 15 हजार वाला Nokia G21 मिल रहा 549 रुपये में, जानें कैसे उठाएं फायदा

Tags

Share this story