{"vars":{"id": "109282:4689"}}

WhatsApp Update: अगर ये फोन आपके पास है तो तुरंत बदलिए वरना नहीं चलेगा व्हाट्सएप! जानें क्या हुआ अपडेट

 

WhatsApp Update: नए साल के मौके पर व्हाट्सएप ने लोगों को एक बड़ा झटका दिया है. तकनीकी कारणों की वजह से अब पुराने फोन पर व्हाट्सएप नहीं चल पाएगा. व्हाट्सएप हमेशा अपने कस्टमर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता है. इन फीचर्स की मदद से यूजर्स को तमाम ऑप्शन मिलते हैं.

दरअसल 1 जनवरी 2023 से वॉट्सऐप अपने सपोर्ट को कुछ पुराने फोन के लिए बंद कर रहा है. वॉट्सऐप आज से कुछ पुराने स्मार्टफोन के लिए अपने सपोर्ट को खत्म कर रहा है. यानी कि जिन यूज़र्स के पास पुराने फोन है वह वॉट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. आइये जानते हैं किन फोन पर ये काम नहीं करेगा.

WhatsApp Update के बाद किन फोन को बदलना होगा?

इस लिस्ट में ऐसे ही फोन हैं जो कि पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. इस लिस्ट में एंड्रॉयड और iOS दोनों ही वर्जन है. वर्जन 4.1 के लिए एंड्रॉइड स्मार्टफोन और ऐपल के लिए iOS 12 से ऊपर को व्हाट्सऐप सपोर्ट करेगा. वहीं KaiOS 2.5 बेस्ड फोन के लिए भी वॉट्सऐप चलता रहेगा.

Credit - Pixabay

इसका मतलब साफ है कि जो आईफोन iOS 12 से कम पर काम कर रहे हैं, या फिर जो एंड्रॉयड 4.1 से नीचे के OS पर काम कर रहे हैं उन पर 1 जनवरी 2023 से वॉट्सऐप नहीं चलाया जा सकेगा. Apple iPhone 5 और 5c, Archos 53 Platinum, Grand S Flex ZTE, Grand X Quad V987 ZTE, HTC Desire 500, Huawei Ascend D, D1 और D2 फोन में व्हाट्सऐप चलेगा.

सैमसंग और सोनी के पुराने फोन में भी आएगी दिक्क्त

इसी के साथ LG Enact, LG Lucid 2, LG Optimus 4X HD, F3, F3Q, F5, F6, F7, L2 II, L3 II, L3 II Dual, L4 II, L4 II Dual और Nitro HD फोन में व्हाट्सऐप नहीं चलेगा. सैमसंग और सोनी के भी कुछ पुराने फोन में व्हाट्सऐप नहीं चलेगा. जिनमें Samsung Galaxy Ace 2, Core, S2, S3 mini, Trend II, Trend Lite, Xcover 2, Sony Xperia Arc S, miro और Neo L शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: New Year 2023: जल्द ही दस्तक देने वाले हैं ये जबरदस्त फोन, जानें क्या होंगे फीचर्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट