Whatsapp यूज़र्स अब ऑडियो मैसेज की स्पीड कर सकेंगे कंट्रोल, एड हुआ नया फीचर

 
Whatsapp यूज़र्स अब ऑडियो मैसेज की स्पीड कर सकेंगे कंट्रोल, एड हुआ नया फीचर

फेसबुक (Facebook) स्वामित्व वाली मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) कंपनी समय-समय पर नए फीचर्स या अपडेट देकर अक्सर यूजर्स को कुछ नयापन देने की कोशिश करती रहती है. जल्द ही व्हाट्एस एक नया फीचर शुरू करने की भी तैयारी कर रहा है, जिससे अब लंबे ऑडियो मैसेज सुनने में आसानी होगी. WABetaInfo के अनुसार व्हाट्सएक एक नए फीचर्स को लेकर टेस्टिंग कर रहा है. इस सुविधा के रोल आउट होने पर लोग ऑडियो मैसेज के प्लेबैक स्पीड को कंट्रोल कर सकेंगे.

बतादें, इस नए फीचर में यूजर्स अपने पास आए वाइस और ऑडियो मैसेज को 1.5x या 2x स्पीड पर चलाकर सुन पाएंगे. जैसे की माने अगर आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार जो धीरे बोलता है, यदि उसका कोई मैसेज आपके पास आता है. तो मैसेज को समझने के लिए यूज़र्स अब प्लेबैक स्पीड बढ़ाकर आसानी से सुन सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/WABetaInfo/status/1372990048891764738?s=20

फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन में है और व्हाट्सएप के 2.21.60.11 के संस्करण में है. रिपोर्ट के अनुसार नए फीचर का यूजर इंटरफेस बेहद सरल है. इसे यूज करना आसान होगा. यूजर को वाइस मैसेज पर दिए गए स्पीड लेबल पर टैप पर प्लेबैक स्पीड चेंज करने का ऑप्शन भी मिलेगा.

साथ ही व्हाट्सएप के नए फीचर से यूजर्स को फायदा होगा कि वह इयरफोन के बिना चुपके से ऑडियो मैसेज सुन सकेंगे. WABetaInfo के अनुसार कंपनी इसे आईओएस और एंड्रॉइड बीटा दोनों यूजर्स के लिए पेश करेगी. वहीं यह फीचर फोन को इंटरनेट से कनेक्ट किए बिना व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल करने में भी मदद करेगा.

बता दें मैसेजिंग एप ने हाल ही में वीडियो में म्यूट करने का फीचर भी एड किया है. इस फीचर की खासियत है कि वीडियो को म्यूट करने के बाद भेजे गए वीडियो को सामने वाला सिर्फ देख पाएगा, उसे कोई आवाज नहीं आएगी.

ये भी पढ़ें: Twitter पर भी अब यूज़र्स चला सकेंगे यूट्यूब वीडियो, एड हुआ नया फीचर

Tags

Share this story