Whatsapp यूज़र्स जल्द चैट्स को ios से Android में कर सकेंगे ट्रांसफर, आ रहा नया फीचर
WhatsApp यूजर्स के सामने अक्सर सबसे बड़ी समस्या तब आती है, जब उन्हें नया फोन लेना होता है. अगर उन्होंने एंड्रॉयड से iOS में या फिर iOS से एंड्रायड में शिफ्ट किया, तो अपने व्हाट्सएप चैट को ट्रांसफर करना काफी मुश्किल होता है. उदाहरण के लिए अगर आपके पास आईफोन है और आप सैमसंग का फोन लेना चाहते हैं, तो इन दोनों के बीच व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री का ट्रांसफर आसान नहीं. लेकिन अब जल्द आपकी ये समस्या दूर होनेवाली है.
ताजा मिली जानकारी के मुताबिक WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जिसके जरिए iOS और Android के बीच स्विच करने पर आपके चैट्स भी आसानी से ट्रांसफर किए जा सकते हैं. यानी अब फोन बदलने पर आपके चैट के डिलीट होने या उसे ट्रांसफर ना करने पाने का खतरा नहीं रहेगा, बल्कि इस नए फीचर से यूजर्स दोनों आपरेटिंग सिस्टमों में अपने चैट्स को ट्रांसफर कर सकते हैं.
टेक से जुडी ताज़ा अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करे
दरअसल WABetaInfo ने अपने ऑफिसियल अकाउंट से यह जानकारी दी है कि चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करने के लिए अब आपको व्हाट्सऐप को अपडेट करने की आवश्यकता नहीं होगी. हालांकि हो सकता है कि यह फीचर व्हाट्सऐप बीटा TestFlight प्रोग्राम का हिस्सा हो. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि अभी इस फीचर को यूजर्स तक पहुंचाने के लिए थोड़ा वक्त लगेगा.
ये भी पढ़ें: व्हाट्सऐप (Whatsapp) का अब बदल सकेंगे रंग, जानें यहां…