व्हाट्सऐप (Whatsapp) का अब बदल सकेंगे रंग, जानें यहां...

 
व्हाट्सऐप (Whatsapp) का अब बदल सकेंगे रंग, जानें यहां...

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए जल्द ही एक नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है. यह फीचर यूजर्स को ऐप के अंदर बैकग्राउंड कलर (Change WhatsApp Background Color) बदलने का विकल्प देगा. अभी ऐप के अंदर की थीम हरे रंग की है. यदि यह फीचर आता है, तो यूजर्स अपने मनपसंद थीम के अनुसार रंग बदल सकेंगे. 

यह जानकारी WhatsApp के फीचर्स को ट्रैक करने वाले ब्लॉग WABetaInfo ने ट्वीट कर दी है. हालांकि व्हाट्सऐप की तरफ से ऐसी कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर साझा नहीं की गई है. ट्वीट के अनुसार, इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने व्हाट्सऐप चैट बॉक्स में रंग बदल सकेंगे और स्क्रीन पर टेक्स्ट के लिए हरे रंग का गहरा शेड चुन सकेंगे.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि कोरानावायरस महामारी के इस दौर में कंपनी लगातार नए फीचर्स को जोड़ रही है. वर्क फ्रॉम होम कल्चर के शूरू होने के साथ व्हाट्सऐप ने कई नए फीचर्स को प्लेटफॉर्म से जोड़ा और पिछले कुछ समय से यह अफवाह है कि WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को अपनी सुविधानुसार वॉयस मैसेज की प्लेबैक स्पीड बदलने का विकल्प देगा. यह फीचर अभी बीटा में है, जिसे वर्तमान में iOS यूजर्स के लिए विकसित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः LG ने अपने स्मार्टफोन प्रोडक्शन यूनिट को किया बंद, जल्द बंद हो सकता है कारोबार

Tags

Share this story