WhatsApp आज से इन स्मार्टफोन पर नहीं करेगा काम! जानें क्यों हुआ ये बदलाव

 
WhatsApp आज से इन स्मार्टफोन पर नहीं करेगा काम! जानें क्यों हुआ ये बदलाव

WhatsApp: चैटिंग के लिए सबसे ज्यादा व्हाट्सएप इस्तेमाल किया जाता है. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप करोड़ों दिलों में राज करता है. कोई भी फोटो या डॉक्यूमेंट आप आसानी से भेज सकते हैं. अब व्हाट्सएप ने एक बड़ा ऐलान किया है. एंड्रॉयड और पुराने ओएस वर्जन पर चलने वाले डिवाइस पर आज यानी 1 फरवरी से व्हाट्सएप सपोर्ट बंद हो जाएगा.

व्हाट्सएप अपने फीचर्स को हमेशा अपडेट करता रहता है. इसके जबरदस्त फीचर्स काफी अच्छे होते हैं. हालही में कंपनी ने प्राइवेसी बनाने से सम्बंधित तमाम फीचर्स अपडेट किये हैं. अगर आप ऐपल आईफोन 6, फस्ट जेनरेशन के iPhone SE, या पुराने Android फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए.

WhatsApp Group Join Now

WhatsApp कौन से फोन में काम नहीं करेगा?

मेटा स्वामित्व वाला व्हाट्सएप आज यानी 1 फरवरी, 2023 से कुछ पुराने स्मार्टफोन्स पर काम करना बंद कर देगा. एंड्रॉयड फोन पर व्हाट्सएप चलाने के लिए ये एंड्रॉयड वर्जन 4.0.3 पर या लेटेस्ट नए वर्जन पर चलाया जा सकता है. इसी तरह iOS वर्जन 12 और उससे ऊपर के वर्जन WhatsApp को सपोर्ट करते हैं.

WhatsApp आज से इन स्मार्टफोन पर नहीं करेगा काम! जानें क्यों हुआ ये बदलाव
Cab on Whatsapp

इससे पुराने ओएस वर्जन पर चलने वाले डिवाइस अब व्हाट्सएप को सपोर्ट नहीं करेंगे. एंड्रॉइड स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी कोर, ट्रेंड लाइट, Ace 2, S3 Mini, Trend Ii और X Cover 2 पर आज से व्हाट्सएप सपोर्ट बंद हो जाएगा. Sony Xperia M, Lenovo A820, Feya F1thl W8 Vico Sync Five में भी आज से व्हाट्सएप सपोर्ट बंद हो जाएगा. ZTE V956 Umi X2, ZTE Grand S Flex और ZTE Grand Memo में भी व्हाट्सएप काम नहीं करेगा.

इसे भी पढ़ें: Oneplus V Fold: ट्रेडमार्क साइट पर दिखा वनप्लस का फोल्ड होने वाला फोन, Samsung के Flip फोन को देगा टक्कर, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story