Jio की 5G सर्विस का लाभ कब और कैसे उठा पाएंगे आप, जानें पूरी प्रक्रिया

 
Jio की 5G सर्विस का लाभ कब और कैसे उठा पाएंगे आप, जानें पूरी प्रक्रिया

Jio 5G: भारत में 5G के क्षेत्र में सबसे पहले कदम रखकर रिलायंस जियो (Reliance Jio) पहले ही अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा चुकी है. कंपनी की True 5G नेटवर्क सुविधा का लाभ दिल्ली, मुंबई, वाराणसी और कोलकाता के ग्राहक अपने मोबाइल में एक्सेस कर सकते हैं. लेकिन जानकारी के अनुसार सारे कस्टमर को 5G नेटवर्क का एक्सेस अभी नहीं मिलेगा. रिलायंस जियो के अनुसार हाई स्पीड 5G नेटवर्क का एक्सेस ग्राहकों को इनविटेशन के जरिए मिलेगा. यह इनविटेशन सभी योग्य कस्टमर्स के ‘MyJio’ ऐप में डिलीवर किया जाएगा. चलिए आज हम आपको विस्तार से बताते हैं कैसे आप जियो के 5G नेटवर्क का एक्सेस अपने मोबाइल में पा सकते हैं.

239 रुपये का एक्टिव प्लान

जानकारी के अनुसार प्रीपेड और पोस्टपेड जियो सब्सक्राइबर्स को 5G नेटवर्क एक्सेस करने के लिए मिनिमम 239 रुपये का एक्टिव प्लान रखना होगा. इसके बाद सभी ग्राहक True जियो 5G डाटा का लाभ ले सकेंगे.

5G स्मार्टफोन भी है जरूरी

5G नेटवर्क का लाभ लेने के लिए आपके पास 5G स्मार्टफोन का होना भी जरूरी है. 4G स्मार्टफोन पर 5G काम नहीं करेगा. आप जियो के ग्राहक हैं लेकिन आपको पता नहीं है कि आपका फोन 5G सपोर्टेड है या नहीं तो इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप इसका पता लगा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Jio की 5G सर्विस का लाभ कब और कैसे उठा पाएंगे आप, जानें पूरी प्रक्रिया

सबसे पहले आपको अपने फोन के ‘setting’ में जाना होगा. इसके बाद आपको ‘Wi–Fi & Network’ पर क्लिक करना होगा. इसको क्लिक करने के बाद आपको ‘SIM &Network’ के विकल्प पर जाना होगा. इसके बाद आपको ‘Preferred network type’ का विकल्प देखने को मिलेगा. अगर आपका फोन 5G सपोर्ट करता होगा तो राइट साइड में आपको नेटवर्क ऑप्शन चुनने के लिए 2G/3G/4G/5G देखने को मिलेगा. और इस तरह आपको पता लग जाएगा कि आपका स्मार्टफोन 5G स्पोर्ट करता है या नहीं. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Jio ने बेहद सस्ता और शानदार लैपटॉप किया लॉन्च, दमदार फीचर्स है लैस, देखें डिटेल

Tags

Share this story