iQoo Neo 7 SE कब लॉन्च होगा? इसके धांसू फीचर्स देंगे Oppo और Vivo को कड़ी टक्कर
iQoo Neo 7 SE स्मार्टफोन भारत में जल्द हगी लॉन्च होगा. इसके पहले 2 दिसंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन की मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 SoC के साथ डेब्यू करेगा. कंपनी ने बताया है कि iQoo नियो 7 SE 2 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा इसके लिए इवेंट लॉन्च की डेट पक्की है.
इस धांसू स्मार्टफोन के फीचर ओपो और वीवो के स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देने वाले हैं. इसके ज्यादातर फीचर ओपो और वीवो जैसे ही हैं. इसके लॉन्चिंग से पहले ही इसके फीचर्स को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं और भारत में लोग इसके फीचर्स के बारे में उत्सुकता के साथ इंतजार कर रहे हैं. चलिए आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बताते हैं.
iQoo Neo 7 SE के फीचर्स क्या हैं?
कंपनी ने Weibo के पोस्ट के मुताबिक आईकू नियो 7 एसई ने 2 दिसंबर को दोपहर 2.30 बजे तक लॉन्च करने की बात रही है. आईक्यू नियो 7 एसई मीडियाटेक डेमेनसिटी 8200 SoC पैक की पुष्टि की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में तीन कैमरे दिए गए हैं जिसकी पिक्चर्स आपको काफी क्लियर मिलेंगी.
जानकारी के मुताबिक, इसमें AMOLED E5 डिस्प्ले मिलने की संभावना जताई जा रही है. वहीं इसमें 5000 mAh बैटरी दी जाएगी जिसमें 120W फास्ट चार्जिंग की कनेक्टिविटी मिल सकती है. इस मोबाइल में 8 जीबी रैम बताई जा रही है. इस स्मार्टफोन की कीमत 30,800 रुपये सामने आई है लेकिन इसपर कई सारे ऑफर्स भी चलेंगे. इस स्मार्टफोन की कीमत बिल्कुल आपके बजट में आएगा.
इसे भी पढ़ें: Mobile Battery लाइफ को बढ़ाने के लिए बस अपना लें ये ट्रिक, फिर Long Life चलेगी बैटरी!
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट