Smartphone आने के बाद क्यों हो गए ये गैजेट गायब, जानें कारण
आज से एक दशक पीछे हम अगर हम जाएं तो पाते हैं कि बहुत सारी चीजें हमारी जिंदगी का हिस्सा हुआ करती थीं. उन चीजों का इस्तेमाल करना हमारे लिए जरूरी बन चुका था. लेकिन जैसे समय आगे बढ़ता गया नई नई तकनीक का विकास होता गया.और वो चीजें या तो हमारी जिंदगी से गायब होती गईं या उनका महत्व कम होता गया. आज हम उन्हीं गैजेट के बारे में आपको बताने वाले हैं जो कभी आपकी जिंदगी में महत्वपूर्ण स्थान रखती थीं और स्मार्टफोन आने के बाद आपने उन्हें उपयोग करना सीमित कर दिया.
कैमरे का प्रचलन हुआ कम
आज जो स्मार्टफोन बाजार में आ रहे है. उन्हें कैमरा बहुत अच्छी क्वालिटी के आ रहे हैं. जिसकी वजह से लोग DSLR कैमरा लेना कम पसंद करते हैं क्योंकि मोबाइल फोन और कैमरे से सस्ता पड़ता है और फोटो भी इस कारण आज डिजिटल कैमरों का क्रेज खत्म होने की कगार पर है.
MP3 प्लेयर्स
पहले लोग गाने सुनने के लिए MP3 प्लेयर्स रखा करते थे लेकिन अब इसका क्रेज बुरी तरह से खत्म हो गया है लोग अपने फोन पर ही गाने सुनना पसंद करते हैं.
कैलकुलेटर
हिसाब किताब के लिए कैलकुलेटर का इस्तेमाल पहले हर दुकान में होता था लेकिन आज स्मार्टफोन ने इसकी जगह ले ली है. हालांकि आज भी इसके यूजर्स हैं लेकिन थोड़े बहुत कम जरूर हुए है, क्योंकि नॉर्मल मोबाइल में भी कैलकुलेटर दिया गया है.
अलार्म घड़ी
एक समय हुआ करता था जब सुबह जल्दी उठना होता था तो लोग घर में अलार्म की घड़ी सेट करते थे लेकिन अब यह भी स्मार्टफोन में आ गया है इसलिए लोग एक्स्ट्रा पैसा खर्च नहीं करना चाहते.
रेडियो
वहीं रेडियो के शौकीन दुनियाभर में आज भी बहुत है लेकिन स्मार्टफोन में रेडियो फीचर के बाद इसके मार्केट में भी बहुत कमी आयी है और लोग स्मार्टफोन में ही रेडियो सुनना पसंद करते हैं.
टॉर्च
आज स्मार्टफोन हों या फीचर फोन सभी में डिजिटल टॉर्च मिलती है इसलिए फिजिकल टॉर्च को कोई नहीं खरीदता है.तो ये थे वो सारे गैजेट जिनका इस्तेमाल करना हमने छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें : Smartphone: क्या आपके भी स्मार्टफोन की बैटरी हो रही है तेजी से गर्म तो बचाने के लिए अपनाएं ये उपाय